BNP News Desk। BJP Incharge For States भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की व्यापक तैयारी शुरू की दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पार्टी ने 13 राज्यों के लिए प्रभारी और सहप्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है। इससे स्पष्ट है कि पार्टी आगमी लोकसभा चुनाव को लिए किस तरह से गंभीर और सक्रिय है।
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 से भी बड़ी जीत मिले इसके लिए पार्टी ने रणनीति के तहत अभी से मिशन 2024 पर काम करना करना शुरू कर दिया है। बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 141 सीटों को नहीं जीत सकी थी उन सभी सीटों पर पार्टी 2024 में जीत दर्ज करे इसकी जिम्मेदारी कुछ बड़े केंद्रीय मंत्रियों को छोड़कर लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों को दी गई है। इन सभी सीटों पर प्रवास व बैठकों के जरिए प्रभावी रणनीति बनाए जाएंगे।
पार्टी ने आज सभी प्रदेशों के लिए नए प्रभारी को नियुक्त कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए प्रभारियों के नामों की घोषणा की। बीजेपी द्वारा बनाए गए नए प्रभारियों की सूची ट्विटर पर जारी की गई है। इसके अनुसार महाराष्ट्र के दिग्गज नेता विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। सांसद हरीश द्विवेदी को बिहार में सह प्रभारी बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ में ओम माथुर को प्रभारी जबकि नितिन नवीन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी मंगल पांडेय को दी गई है। बता दें कि मंगल पांडेय बिहार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। हरियाणा की जिम्मेदारी त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को दिया गया है। केरल का प्रभारी सांसद प्रकाश जावेडकर को जबकि राधा मोहन अग्रवाल को सह प्रभारी बनाया गया है।
विजय रुपाणी बनाए गए पंजाब के प्रभारी
मध्य प्रदेश का प्रभारी मुरलीधर राव को बनाया गया है। वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी बनाया गया है। लक्ष्मीकांत वाजपाई को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है। मध्य प्रदेश में पंकजा मुंडे और डॉ. रमाशंकर कठेरिया को सह प्रभारी बनाया गया है। पंजाब का प्रभारी विधायक विजय भाई रुपाणी को जबकि डॉक्टर नरेंद्र सिंह रैना को सह प्रभारी बनाया गया है।
अरूण सिंह राजस्थान के प्रभारी, विजया रहाटकर सह प्रभारी
दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव का प्रभारी सांसद विनाेद सोनकर को बनाया गया है। सांसद राधा मोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप का प्रभारी नियुक्ति किया गया है। तेलंगाना का प्रभारी तरुण चुघ को बनाया गया है। वहीं अरविंद मेनन को तेलंगाना का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। सांसद अरूण सिंह को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। विजया रहाटकर राजस्थान में सह प्रभारी होंगे।
The Review
BJP Incharge For States
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की व्यापक तैयारी शुरू की दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पार्टी ने 13 राज्यों के लिए प्रभारी और सहप्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है।
Discussion about this post