बीएनपी न्यूज डेस्क। India vs West Indies अंग्रेज टीम को टी20 और वनडे सीरीज में हराने देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले दौरे के लिए तैयार है। टीम का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ है। भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ दो-दो हाथ करने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच भी चुकी है। यहां दोनों टीमों के बीच क्रमशः तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी।
India vs West Indies भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अबतक कुल 136 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ब्लू आर्मी का पलड़ा कैरेबियन टीम के खिलाफ भारी रहा है। दरअसल भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक जहां 67 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ 63 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीं दो मुकाबले टाई भी रहे हैं।
भारत और वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट में भिड़ंत:
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अबतक कुल 136 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ब्लू आर्मी का पलड़ा कैरेबियन टीम के खिलाफ भारी रहा है. दरअसल भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक जहां 67 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ 63 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीं दो मुकाबले टाई भी रहे हैं।
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने जमीं पर अबतक 32 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम को अपनी जमीं पर भारत के खिलाफ 20 मुकाबलों में कामयाबी हासिल हुई है. वहीं टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में अबतक 16 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है, जबकि कैरेबियन टीम को भारत के खिलाफ उनकी जमीं पर 28 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
इसके अलावा दोनों टीमें न्यूट्रल ग्राउंड पर भी कई बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 19 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। वहीं कैरेबियन टीम 15 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।
पहला वनडे- 22 जुलाई 2022 (शुक्रवार) – त्रिनिदाद
दूसरा वनडे- 24 जुलाई 2022 (रविवार) – त्रिनिदाद
तीसरा वनडे- 27 जुलाई 2022 (बुधवार) – त्रिनिदाद
टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. इस दौरे के लिए भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. लेकिन वनडे सीरीज के दौरान तीन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होंगी। टीम के युवा बैट्मसैन शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टैलेंटेड प्लेयर संजू सैमसन को अभी तक टीम इंडिया के लिए खेलने के बहुत कम मौके मिले है। लेकिन उन्हें जब भी मौके मिले, उन्होंने खुद को बेहतर साबित किया। संजू ने अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है. इसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं. जबकि 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 251 रन बना चुके हैं। अगर संजू को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वे दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
युवा खिलाड़ी शुभमन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं। वे 11 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। शुभमन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इनके साथ-साथ दीपक हुड्डा पर सभी की निगाहें होंगी। ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपना टैलेंट दिखाया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
Discussion about this post