बीएनपी न्यूज डेस्क। Haryana DSP Murder हरियाणा पुलिस ने अपने पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह मांजू की हत्या करने वाले खनन माफिया का 4 घंटे बाद ही एनकाउंटर शुरू कर दिया है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे नूहं जिले के तावड़ू इलाके में पुलिस ने डीएसपी को रौंदने वाले डंपर के ड्राइवर और क्लीनर को घेर लिया। दोनों की तरफ से सरेंडर नहीं करने पर पुलिस को फायर करना पड़ा।
वहीं, हत्या के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गये। घटना के बाद अधिकारियों ने बताया कि तौरू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेजों की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें ट्रक से कुचल दिया। वहीं, DSP बिश्नोई पर ट्रक चढ़ाने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एनकाउंटर में उसे गोली लगी है. वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीड़ित परिजन को 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
तावड़ू क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों पर बड़े स्तर पर अवैध खान लंबे समय से चल रहा है। पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी माफिया खनन करने के बाज नहीं आते हैं। इतना ही नहीं पिछले महीने ही प्रशासन ने इस पर रोक लगाने के लिए 3 जून को ही उपमंडल स्तर पर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था।
डीएसपी सुरेन्द्र कुमार को शहीद का दर्जा, परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, नूंह की यह घटना बहुत दुखद है। वीर डीएसपी के परिवार को 1 करोड़ की सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने वीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाई। वीरता के साथ ड्यूटी पर जान न्यौछावर करने वाले डीएसपी सुरेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री ने शहीद का दर्जा देंगे। उन्होंने एक कार्यक्रम में शहीद सुरेंद्र सिंह की शहादत पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- दोषियों को सख्त से सख्त दिया जाएगा दंड, डंपर की पहचान की गई। डंपर के मालिक की आसपास ही छिपे होने की सूचना है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रदेश में खनन माफिया पर लगाम लगाएंगे। माइनिंग इलाके के पास चौकियां बनाई जाएंगी। माइनिंग के लिए जाने वाले सामान और वाहनों की डेस्टिनेशन निश्चित होगी। अंतर्रराज्य बॉर्डर पर भी चौकियां लगेंगी।
जमीन पर गिरते ही ऊपर से निकल गया डंपर
मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। यह घटना उस दौरान हुई जब मेवात में डिप्टी एसपी सुरेंदर सिंह अपनी टीम के साथ पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने गए हुए थे। क्योंकि सूचना मिली थी कि पंचगांव की पहाड़ी में बड़े स्तर पर अवैध खनन चल रहा है। इसलिए डीएसपी ने यहां छापेमारी की कार्रवाई की थी। डीएसपी अपनी गाड़ी के पास खड़े थे, अचानक वह नीचे गिर गए डंपर उनके ऊपर से निकल गया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Discussion about this post