बीएनपी न्यूज डेस्क। Prescription Dose in Varanasi जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों के लिए खुशी की बात है कि अब उन्हें मुफ्त में प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगेगी। शासन के निर्देशानुसार आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज (शुक्रवार) से जनपद में 75 दिन यानी 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रीकाशनरी डोज लगाई जाएगी। इसके साथ ही अब केंद्र सरकार ने कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही प्रीकाशनरी डोज लगाए जाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने प्रीकाशनरी डोज लगाना शुरू कर दिया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी।
सीएमओ ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासियों से अपील की है कि जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगे छह माह बीत चुके हैं, वह समय रहते प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा लें। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रीकाशनरी डोज मुफ्त में लगाई जा रही है। उन्होने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए टीकाकरण और प्रोटोकाल पालन से ही कोरोना से खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित बनाया जा सकता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद की जनसंख्या 44 लाख से अधिक है और जनपद में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है जिसमें अभी तक 67.93 लाख डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 35.11 लाख पहली डोज, 31.84 लाख (95.1%) दूसरी डोज और 97475 (21.5%) प्रीकॉशनरी डोज़ लग चुकी हैं। अभियान के तहत करीब 12,34,729 लोगों को प्रीकॉशनरी डोज लगाई जाएगी। अब तक जनपद में 18 से 44 वर्ष के 18.75 लाख लोगों को दूसरी एवं 3134 लोगों को प्रीकॉशनरी डोज लग चुकी है। 45 से 59 वर्ष के 5.72 लाख लोगों को दूसरी डोज़ एवं 2715 को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है। 60 वर्ष या उससे ऊपर के 3.18 लाख लोगों को दूसरी और 38,574 को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है। इसमें से 15,097 हेल्थ वर्कर और 37,955 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है।
वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं टीकाकरण प्रभारी डॉ एके पांडेय ने बताया कि इस विशेष अभियान के सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अभियान के तहत 18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों को जनपद के नौ चिकित्सालयों और 36 शहरी व ग्रामीण सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निश्शुल्क प्रीकाशनरी डोज लगाई जाएगी। सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक टीका लगाया जाएगा। प्रीकॉशनरी डोज लगवाने के लिए लाभार्थी दूसरी डोज लगने का प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं।
यहां लगेगी प्रीकाशनरी डोज
– जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय कबीरचौरा
– एलबीएस चिकित्सालय रामनगर
– एनईआर हॉस्पिटल लहरतारा
– बीएलडबल्यू हॉस्पिटल
– ट्रामा सेंटर बीएचयू
– माता आनंदमयी अस्पताल
– जामिया अस्पताल
– आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौकाघाट
– ईएसआईसी पाण्डेयपुर
– राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर
– शहरी सीएचसी शिवपुर
– शहरी सीएचसी चौकाघाट
– शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड
– समस्त 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
– ग्रामीण सीएचसी अराजीलाइन
– सीएचसी चोलापुर
– पीएचसी बड़ागांव
– पीएचसी चिरईगांव
– पीएचसी हरहुआ
– पीएचसी काशी विद्यापीठ
– पीएचसी पिंडरा
– पीएचसी सेवापुरी
Discussion about this post