बीएनपी न्यूज डेस्क। Friday prayers, curfew in Ranchi Friday prayers, curfew in Ranchi झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद असामाजिक तत्वों ने पैगंबर मोहम्मद के संबंध में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य सड़क पर जमकर बवाल किया और हनुमान मंदिर तक भारी पथराव और हिंसक संघर्ष किया। घटना के बाद रांची में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है। जुमे की नमाज के बाद देशभर के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में तेलंगाना, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और हावड़ा के साथ ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, लखनऊ और प्रयागराज में भी प्रदर्शन जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न हो और यदि ऐसा होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाए। तेलंगाना स्थित मक्का मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच पुलिस ने हस्तक्षेप किया और प्रदर्शन कर रही भीड़ पर काबू कर लिया। इलाके में पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में जुमे की नमाज के चलते आज धारा 144 लागू की गई है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी। हालांकि प्रयागराज में जुमे की नमाज़ के बाद पुलिस पर पथराव की खबर सामने आई है। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू किया। पुलिस से भी झड़प हुई। पुलिस ने सख्ती की तो पथराव करने वाले भाग गए। कुछ देर बाद फिर पथराव किया गया। पथराव में कई लोगों के चोटिल होने की जानकारी मिली है। वाहनों पर भी पथराव किए गए। कानपुर, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, मथुरा सहित अन्य संवेदनशील जिलों में शासन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस धर्म गुरुओं से बात भी कर रही है और अराजकतत्वों पर नजर रख रही है। कोई भी गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है।
रांची के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है
रांची के हनुमान मंदिर के पास उग्र भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद आज- रांची के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि सैकड़ों प्रदर्शनकारी पैगंबर मोहम्मद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. शुक्रवार की नमाज के बाद सड़क पर पथराव और नारेबाजी की गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग के अलावा लाठीचार्ज किया.रांची में दिल्ली बीजेपी की मीडिया इकाई के पूर्व प्रमुख शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मेन रोड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
रांची में स्थिति को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विरोध प्रदर्शन सुबह से जारी है और शुक्रवार की नमाज के बाद इसकी गति तेज हो गई। टिप्पणी के विरोध में कई दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया।
प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. न्यू डेली मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हासिम ने पीटीआई को बताया, “नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणी के विरोध में सुबह से बाजार में 1,100 से अधिक दुकानें बंद थीं. हम उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं।”
हासिम ने कहा कि वे शांतिपूर्ण जुलूस चाहते थे लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा, “इसलिए हम यहां अपनी दुकानों के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं।”
Discussion about this post