बीएनपी न्यूज डेस्क। अर्दली बाजार स्थित विंध्यवासिनी कालोनी के पास गत शनिवार को नवदुर्गा मंदिर में दर्शन कर लौट रही महिला के जेवर ईरानी गैंग ने लूटा था। कमिश्नरेट पुलिस ने तेजी दिखाते हुए लूट में शामिल ईरानी गैंग के चार आरोपितों को दबोच लिया है। इस गैंग ने पिछले दिनों शिवपुर, भेलूपुर और कैंट थाना क्षेत्र में कई महिलाओं के जेवर लूटे थे। गैंग के अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस दूसरे जिले और प्रदेश के अधिकारियों से संपर्क कर ईरानी गैंग से जुड़े लुटरे के बारे में रिपोर्ट मांग रही है जिससे उनके खिलाफ आइपीसी की धाराएं बढ़ाई जाए।
पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को वरुणा जोन के डीसीपी आदित्य लांग्हे ने गैंग के चारों लुटरों को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि टकटकपुर निवासी गीता चंदानी (60 वर्ष) कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित विंध्यवासिनी कालोनी के पास गत शनिवार को नवदुर्गा मंदिर में दर्शन कर लौट रही थीं। उस दौरान ईरानी गैंग के तीन लुटेरों ने अपने को क्राइम ब्रांच (पुलिस) बताते हुए गीता चंदानी के दो कंगन व अंगूठी लूटने के साथ फरार हो गए, चौथा दूर था। उन्होंने बताया कि वरुणा जोन के एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह व काशी जोन के एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम लगाई गई थी।
कैंट पुलिस को सूचना मिली कि ईरानी गैंग के लुटरे रेहान अली, इकबाल अली, सलमान हुसैन, इब्राहिम अली इमिलियाघाट तिराहे के पास हैं, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पिपरिया थाना, रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशगाबाद मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उनके पास से लूटे गए जेवर की बिक्री के 58 हजार रुपये, लूट के जेवर, घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए चार पहिया कार, तमंचा व कारतूस, फर्जी आधार कार्ड व गांजा बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि भोपाल के राजू ईरानी गैंग के लुटेरे चार व दो पहिया वाहनों से पूरे देश में घूमते हैं।
गैंग के लोग अलग-अलग टीम बनाकर शहर में फर्जी आधार कार्ड पर होटल में कमरे बुक करते हैं। शहर के व्यस्ततम बाजारों में व पाश कालोनियों में रहने वालों को अपना निशाना बनाते हैं। घटना के दौरान अपने को एसटीएफ, क्राइम ब्रांच बताते है जिससे सामने वाला कोई विरोध नहीं कर पाता है। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं। इनक खिलाफ कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं।
Discussion about this post