बीएनपी न्यूज डेस्क। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए 15 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ पर्चा दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय कक्ष में नामांकन होगा। कोविड गाइडलाइन के तहत प्रत्याशी के साथ तीन लोगों को नामांकन कक्ष में जाने की छूट मिलेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 19 मार्च निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च को होगा। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 मार्च तय है। मतदान नौ अप्रैल को होगा। मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित है। वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी के अलावा चंदौली व भदोही जिला शामिल है।मतदाता सूची का एक बार फिर से होगा सत्यापन निर्वाचक मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन फरवरी में हो चुका है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि चुनाव स्थगित होने के कारण इसका सत्यापन एक बार फिर से होगा ताकि सूची अपडेट रहे। आलेख्य प्रकाशन के दौरान मतदाताओं की संख्या 4949 रही। वाराणसी में 1867, चंदौली 1725 व भदोही जिले में 1357 मतदाता हैं। सत्यापन के बाद संख्या बढ़ व घट भी सकती है। ये चुनते हैं एमएलसीसंसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, नगर निगम के पार्षद व महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, जिला व क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य, छावनी परिषद के सदस्य व ग्राम पंचायत के प्रधान वोटिंग करते हैं।
Discussion about this post