बीएनपी न्यूज डेस्क। बारात जाने से पहले प्रेमिका की गुहार सुनने के बाद वाराणसी के चोलापुर थाने मे बैठे थाना प्रभारी राजीव सिंह नें न्याय करते हुए गुरुवार की रात्रि को थाना परिसर स्थित बने मंदिर में प्रेमी प्रेमिका की शादी करा दी। दोनों टिसौरा गांव स्थित अपने घर चले गए। गुरुवार को जब चोलापुर के टिसौरा निवासी प्रेमी बृजेश राजभर की बारात उठने वाली थी तभी प्रेमिका ने थाने पहुंचकर थानेदार से बोली कि साहब मेरे प्रेमी से मेरी शादी करा दीजिए, मैं उसके बच्चे की मां बनने वाली हूं, ऐसा सुन थाने में मौजूद थाना प्रभारी हतप्रभ रह गये। प्रेमिका की बात सुन चोलापुर पुलिस नें शादी के लिए तैयार दूल्हा को थाने में बुला लिया। दोनों पक्षों में देर शाम तक पंचायत व मानमनौव्वल चला, परन्तु बात न बनने पर दोनों की शादी कर दी गयी।
चोलापुर के टिसौरा ग्राम से चौबेपुर अन्तर्गत लखरांव ग्राम (गौराकला) में गुरुवार को शादी के लिये बारात जानी थी, बैंड बाजा व डीजे पर मैं सेहरा बांध कर आऊंगा मेरा वादा है, गाना भी बज रहा था, परन्तु दूल्हा के पड़ोस में रिश्तेदारी से आई युवती नें थाने पहुंच कर खुद को प्रेमिका बताने लगी और तीन माह की बच्चा पेट में होने से शादी कराने की गुहार लगाने लगी। इस दौरान दूल्हा बने बृजेश राजभर व प्रेमिका के परिजनों में देर शाम तक मानमनौव्वल व पंचायत चली, बात न बनने पर दोनो की शादी कर दी गई।
Discussion about this post