बीएनपी न्यूज डेस्क। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी एवं सौपे गए अपने दायित्वों को समय से पूर्ण किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। सभी नोडल अधिकारियों को अपना अपना कार्य गंभीरता से तत्काल पूरा कराए जाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन पूरी तरह से किए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु सीमा के जो भी लोग नए मतदाता बनना चाहते हैं, आगामी 2 दिन तक तथा यानि सोमवार तक फार्म 6 मिलेगा। इसके बाद फार्म 6 नहीं दिए जाएंगे। जो भी यूथ मतदाता हैं और जिन्होंने फार्म 6 नहीं भरा है, वह फार्म 6 आगामी 07 फरवरी तक प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब तक 45552 नए फार्म आए हैं। सभी रिटर्निंग ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र में फार्म 6 की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कराएं। सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों का सभी आरओ अपने स्तर से सुपरविजन एवं समीक्षा करें। किसी अन्य के नाम पर किसी अन्य की फोटोग्राफ बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा शनिवार को कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देशित किया कि सोमवार तक जितने भी फार्म आएंगे उसकी कार्यवाही 10 तक पूरी करा लें। बीएलओ की बैठक कर ली जाए। बीएलओ सभी फार्म यथाशीघ्र सत्यापन कराकर जमा कराएं। बीएलओ के सत्यापन के बाद सुपरवाइजर नाम चेक जरूर करें। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर शीघ्र निस्तारण पर विशेष जोर दिया। आक्जिलियरी सेंटर के संबंध में कहा कि आक्जिलियरी बूथ यथासंभव उसी बिल्डिंग में बनाए जाएं। यदि आक्जिलियरी बूथ बनाए जाते हैं तो आरओ स्वयं जाकर उसका निरीक्षण करें। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जो भी आक्जिलियरी बूथ बनाए जाए, तो इसकी जानकारी उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी को अवश्य दिया जाए। सभी आरओ दिव्यांग और 80 प्लस मतदाताओं के पोस्टल बैलट के संबंध में त्वरित गति से कार्यवाही करें। जो भी मतदाता फोटो पहचान पत्र अब तक वितरित नहीं हुआ है उसे यथाशीघ्र वितरित किया जाए। सभी आरओ सभी फोटो मतदाता पहचान पत्र जल्द से जल्द वितरित करा दें। जो भी नए फोटो मतदाता पहचान पत्र आए हैं, उनको सोमवार तक हर हाल में वितरित कराएं। वोटर पर्ची वितरण के संबंध में बीएलओ की बैठक सोमवार को कर इसकी समीक्षा कर लिया जाय। बूथवार कितनी मतदाता पर्ची वितरित हुई, उसकी सूची तैयार कर सोमवार तक उपलब्ध कराएं। वृद्ध मतदाताओं की लिस्ट तैयार कर सभी मतदाताओं से हस्ताक्षर कराकर लिस्ट सबमिट करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में विधान सभा निर्वाचक नामावली के निरन्तर पुनरीक्षण 2022 का कार्य गतिशील है। उक्त कार्य अन्तर्गत जिन व्यक्तियों का नाम अभी तक मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हुआ है। वह 07 फरवरी, 2022 तक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 आनलाइन https://nvsp.in/ https:// voterportal.eci.gov.in/voter Helpline App एवं आफलाइन के माध्यम से भरकर आवेदन कर सकते हैं।
Discussion about this post