बीएनपी न्यूज डेस्क।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ‘बनारस मरीन ऑफिसर्स एसोसिएशन’ के पदाधिकारियों द्वारा 7 मार्च को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शत-प्रतिशत मतदान करने की गुरुवार को शपथ ली गई। साथ ही संस्था के सभी सदस्यों से 7 मार्च को मतदान कराने का प्रण लिया गया। मर्चेंट नेवी में विदेशों में कार्यरत कई मतदाता है जो कि ड्यूटी पर है उन्हें बनारस मरीन ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चीफ इंजीनियर आनंद दुबे ने बताया कि ऐसे मतदाताओं को 7 मार्च के दिन वाराणसी आकर मतदान कर अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। सभी सदस्यों को स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने मतदाता शपथ दिलाई और बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की विशेष मंशा है विदेशों में काम करने वाले हमारे एनआरआई मतदाता भी मतदान का शत- प्रतिशत प्रयोग करें। इस बार ‘बनारस मरीन ऑफिसर्स एसोसिएशन’ द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं जिसमें क्रिकेट मैच मतदाता जागरूकता गीत, पोस्टर होर्डिंग, मॉडल पोलिंग बूथ साज सज्जा इत्यादि के द्वारा काशी की जनता को जागरूक किया जा रहा है, ताकि 7 मार्च को मतदान प्रतिशत काशी का बढ़े। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्यों में पियूष मिश्रा चीफ ऑफिसर, सेकंड इंजीनियर अभिषेक मौर्य, सेकंड इंजीनियर अभिषेक राय, कैडेट्स हर्षित एवं प्रतीक उपस्थित थे एवं शपथ लिया कि इस विधानसभा सामान्य निर्वाचन में एनआरआई मतदाताओं का अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाएंगे।
Discussion about this post