BNP NEWS DESK। ai movie naisha बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स की फिल्मों का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं। मेकर्स भी पॉपुलर और शानदार एक्टिंग करने वाले एक्टर को ही अपनी फिल्म ऑफर करते हैं, लेकिन अब जमाना एआई का है। ऐसे में हिंदी सिनेमा ने भी इस तकनीक को फिल्म मेकिंग में अपनाने की पहल शुरू कर दी है। इसमें AI-पावर्ड विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है। मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास देखने को मिला है।
नाइशा का ट्रेलर हुआ आउट
बॉलीवुड फिल्मों में हीरो-हीरोइन को बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए जरूर देखा गया होगा, लेकिन पहली एआई फिल्म में AI-जेनरेटेड कैरेक्टर्स देखने को मिलेंगे। नाइशा के ट्रेलर (Naisha Trailer) में देखने को मिला है कि फिल्म के लीड किरदार नाइशा बोस और जैन कपूर को एआई कैरेक्टर के तौर पर पेश किया है। दोनों के बीच की दिलचस्प प्रेम कहानी ने ट्रेलर में खासा ध्यान खींचा है। ai movie naisha
मुझे लोग सस्ता बादशाह कहते हैं जैसे कई डायलॉग ट्रेलर को मजेदार और खास बनाने का काम करते हैं। ट्रेलर में स्टार कास्ट की स्क्रीन प्रेजेंस भी अच्छी लगी है। फिल्म का टाइटल ट्रैक भी सुनने लायक है और इसके गानों को तो लोगों ने गूगल पर खोजना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि ये पहली एआई की तकनीक पर आधारित फिल्म लोगों को आकर्षित करेगी या नहीं।
विवेक अंचालिया की निर्देशित नाइशा फिल्म को बॉलीवुड में AI की तकनीक को अपनाने के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। बता दें कि विवेक को तिकड़म और राजमा चावल जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अगर आपने इन दोनों मूवीज को नहीं देखा है, तो इसका लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से उठा सकते हैं।
नाइशा में क्या होगा खास?
नाइशा के ट्रेलर को देखने के बाद इसकी कहानी से जुड़ा बड़ा हिंट मिल गया है। फिल्म के लीड किरदारों की पर्सनल और लव लाइफ की समस्याओं को दिखाया जाएगा। मूवी का एक किरदार सिंगिंग का शौक भी रखता है, लेकिन ऑडियंस से उसे इतना प्यार नहीं मिलता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी है। खास बात है कि सिनेमा लवर्स इसे एक नए प्रयोग के तौर पर देख रहे हैं और कुछ लोगों ने इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी जाहिर की है।
Discussion about this post