BNP NEWS DESK। India-England T-20 पिछले साल टी-20 विश्वकप जीतने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा व विराट कोहली ने जब एक साथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी, तब सबके मन में प्रश्न उठा था-वनडे और टेस्ट टीमें तो ठीक हैं, टी-20 का क्या होगा? लेकिन देखा गया कि रोहित-विराट के बिना ही टी-20 टीम प्रत्येक सीरीज में परचम लहराती गई, जबकि इन दोनों की मौजूदगी वाली टेस्ट टीम का बुरा हाल होता रहा। पहले भारत को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी, फिर आस्ट्रेलिया में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड पहली टीम है, जिसने भारत का उसी के यहां टेस्ट में सूपड़ा साफ किया है।
India-England T-20 कीवियों से मिली गहरी चोट पर टी-20 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 3-1 से हराकर पट्टी लगाई। अब कंगारुओं से मिले जख्म पर मरहम लगाने की बारी है, हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि सामने जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम है, जो अब कापीबुक स्टाइल से खेलने वाली टेस्ट का ठप्पा लगी टीम नहीं रही है।
14 महीने बाद वापसी करेंगे शमी
दोनों ही टीमें काफी युवा हैं हैं इसलिए पूरी सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं। उपकप्तान अक्षर पटेल भी साफ कर चुके हैं कि टीम किसी दबाव में नहीं है और बल्लेबाजी को लेकर नए प्रयोग करने में जरा भी नहीं हिचकिचाएगी। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन व तिलक वर्मा पिछली सीरीज में जबर्दस्त फार्म में रहे थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी टीम के लिए बड़ा बोनस है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ईडन गार्डेंस की फिरकी के अनुरूप विकेट पर ‘डार्क हार्स’ साबित हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले चार टी-20 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। India-England T-20
इंग्लैंड भी ‘जोस’ में
बटलर अकेले मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। आरंभिक बल्लेबाज फिल साल्ट आइपीएल के पिछले सत्र में इसी ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए जलवा बिखेर चुके हैं। युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल पर भी नजर होगी। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर व गस एटकिंसन और अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद से भी इंग्लिश टीम प्रबंधन को काफी उम्मीदें हैं।
छह पर भारी एक : भारत ने ईडन गार्डेंस में अब तक सात टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से छह मैचों में उसने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड व पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया हैं, हालांकि एक मैच में उसे यहां इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी है। समग्र रूप से देखें तो भारत-इंग्लैंड के बीच अबतक 24 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 13 तो इंग्लैंड ने 11 जीते हैं।
भारत का मजबूत पक्ष यह है कि वह अगस्त, 2023 से अब तक एक भी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारा है। भारत-इंग्लैंड के बीच पिछली टी-20 सीरीज 2022 में हुई थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। भारत ने पिछली बार इंग्लैंड को टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हराया था।
मां काली के दरबार में गंभीर
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कालीघाट मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। गंभीर के लिए यह वाकई किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।
बतौर भारतीय कोच वे क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप के बाद अब सबसे छोटे प्रारूप में भी अपना रिकार्ड खराब नहीं करना चाहेंगे इसीलिए अभ्यास सत्र में वे बहुत ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं और सभी खिलाडिय़ों से संवाद कर रहे हैं।
आमने-सामने (टी-20)
कुल मैच : 24
भारत जीता : 13
इंग्लैंड जीता : 11
टीम के खिलाड़ी
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल।
इंग्लैंड एकादश : जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, बेन डकेट, जैमी ओवर्टन, आदिल रशीद और मार्क वुड।
बटलर ने दौरों पर परिवार ले जाने का समर्थन किया
कोलकाता : लंबे विदेश दौरों पर परिवार के साथ समय में कटौती के बीसीसीआइ के दिशा निर्देशों के बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मंगलवार को कहा कि लंबे विदेश दौरों पर परिवार का साथ बहुत महत्वपूर्ण है और इससे प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। मैच की पूर्व संध्या में बटलर ने कहा, यह अहम है।
हम आधुनिक जगत में रह रहे हैं और दौरों पर परिवार का साथ रहना बहुत अच्छा है। आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी घर से बाहर काफी समय बिताते हैं। मुझे नहीं लगता कि परिवार के साथ रहने से खेल पर बहुत फर्क पड़ता है।
Discussion about this post