BNP NEWS DESK। Shri Mata Anandamayi Hospital श्री माता आनंदमयी चिकित्सालय मे अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह मे अल्ट्रासाउंड मशीन एवं आधुनिक नेत्र परीक्षण मशीन का उद्घाटन संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ दया शंकर मिश्रा दयालू एवं विशिष्ट अतिथि विधायक कैंट वाराणसी श्री सौरभ श्रीवास्तव के करकमलो से हुआ। अतिथियों का स्वागत माता श्रीं आनंदमयी चिकित्सालय के प्रभारी एवं सचिव डॉक्टर सुनील मिश्र द्वारा अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
Shri Mata Anandamayi Hospital डॉ सुनील मिश्रा ने चिकित्सालय मे आयुष केंद्र की स्थापना मे सहयोग की मांग रखी जिसे आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने अपनी सहमति प्रदान की । कार्यक्रम की अध्यक्षता की माता आनंदमयी संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री अनिंद बोस ने । मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी सेवा कार्य मे हर प्रकार से सहयोग और समर्थन के लिए तत्पर है और माता श्रीं आनंदमयी चिकित्सालय के लिए आगामी किसी भी सहयोग के लिए आयुष विभाग का समर्थन है।
विधायक कैंट श्रीं सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए य़ह अल्ट्रासाउंड मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी । विशेष उपस्थिति रही चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के के पांडेय जी की। इस अवसर पर अल्ट्रासाउंड मशीन के दानदाता प्रो सीबीसी सुब्रह्मण्य प्रो के .के त्रिपाठी , प्रो बी के शुक्ला , डॉ ए के देव,डॉ प्रदीप मिश्रा डॉ दिनेश श्रीअनंत श्री सी वी बी सुब्रमण्यम श्रीमती निश्चल मान्याम श्री विजयनांत वी वी सुंदर शास्त्री मैनेजिंग ट्रस्टी श्री रामातरक आंध्रा आश्रम आदि उपस्थित रहे। संचालन किया गया डॉ प्रीतेश आचार्य द्वारा ।
Discussion about this post