BNP NEWS DESK। Silver grove school महेशपुर स्थित सिल्वर गोव स्कूल में हर्षोल्लास के साथ सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव “घरोहर” the legacy का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत जूनियर वर्ग ने खेल तमाशा एवं सीनियर वर्ग ने समुंद्र मंथन का मंचन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री पुल्कित गर्ग (आई.ए.एस, वी.डि.ए चेयरमैन), विशिष्ट अतिथिगण, कमाण्डेंट श्री पंकज कुमार पाण्डेय, आईएएस सई आश्रित शाकमुरी (एसडीएम राजातालाब), प्रबंधक मोहित श्रीवास्तव एवं निदेशिका रचना श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
Silver grove school कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम सिनियर को ओर्डिनेटर मानसी सिंह ने समस्त आगन्तुकों का स्वागत अपने उदबोधन द्वारा किया। तत्पश्तात् उप-प्रधानाचार्य रोहित सिंह ने विद्यालय का वार्षिक विवेचन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य वन्दना चतुर्वेदी ने विद्यलाय के उददेश्य एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुए निर्देशिका रचना श्रीवास्तव को सिल्वर ग्रोव स्कूल की 25 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालने हेतु आमंत्रित किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम मेट कर सम्मानित किया
निर्देशिका रचना श्रीवास्तव ने अपनी 25 वर्षों की अनवरत यात्रा का वर्णन बड़ी ही भावुकतापूर्वक किया तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम मेट कर सम्मानित किया। कार्यकम के अगले चरण में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसके अन्तर्गत जहाँ एक ओर 12वी कक्षा की छात्रा रितिका कुशवाहा को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 के ही अभिषेक तिवारी, सूरज गुप्ता, कुश सिंह, सुमन यादन, अनुष्का गुप्ता, कुशाग्रे धवन व अंशिका सिंह एवं कक्षा 10 में सुयश पाण्डेय, रिजा अंसारी मनुश्री सिंह, अर्थव राय, खुशबु पटेल, प्रियांशु आर्य अतुल दूवें व अन्नया वर्मा सम्मानित किये गये।
तदोपरान्त समधुर स्वागत गीत के साथ सिल्वर जुबली समारोह का आगाज हुआ। कार्यक्रम का आह्वाहन विघ्नहरण भगवान गणेश की स्तृति के साथ किया गया। तत्पश्चात् नर्सरी के बच्चों ने धरती पर रूप माँ-बाप का विधाता की पहचान है गीत पर “प्यार का उत्सव” शीर्षक द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्व० चन्द्रमोहन श्रीवास्तव एवं श्रीमती आर श्रीवास्तव को बड़े ही मनोहारी ढंग से समर्पित किया। Silver grove school
इसके बाद जूनियर वर्ग ने खेल तमाशा शीर्षक के अन्तर्गत मदारी, मेला, जादू, कठपुतली एवं सर्कस पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शको को बीते दिनों में ले जाने का प्रयास किया। खेल तमाशा की अंतिम प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक रही। बच्चों ने कार्यक्रम के इस भाग में इलेक्ट्रानिक मीडिया के बढ़ते प्रभाव की वजह से प्राचीन मनोरंजन के साधनों के विलुप्त होने के प्रति अपनी चिंता जताई। अगली श्रृख्लां में सिनियर वर्ग के द्वारा पौराणिक कथा संमुद्र मंथन कथा का मंचन हुआ। जिसमें सूत्रधार अन्श एवं प्रिंश ने कथा सूत्र प्रांरभ करते हुऐ “आरंभ हो प्रचंड हो” गीत के द्वारा देवासुर संग्राम को दर्शाया। Silver grove school
शिव नृत्य, लक्ष्मी नृत्य एवं असुरों द्वारा अमृत कलश के साथ रक्त चरित्र गीत के बोल पर नृत्य की प्रस्तुति
तत्पश्चात् समुद्र मंथन के अन्तर्गत शिव नृत्य, लक्ष्मी नृत्य एवं असुरों द्वारा अमृत कलश के साथ रक्त चरित्र गीत के बोल पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। संमुद्र मंथन से उत्पन्न एक-एक वस्तुएँ उत्पन्न हुई जिसका मंचन देख दर्शक विस्मित हो गये। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण सितार की मधुर धुन के साथ ही मोहिनी नृत्य एवं विष्णु विवाह रहा। कार्यक्रम में भाग लेने वालें विद्यार्थी सार्थक, वर्थाच, तनमय, रघुबीर, आदित्य, अपराजिता, प्राची, वैष्णवी और दिपेश, पियूष, यशस्वी, इत्यादि ने अपने सशक्त भाव भंगिमाओं से दर्शको को मावविभोर कर दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकण सोमा पाण्डेय, सिद्धार्थ भास्कर, इशिता ननकानी, दिग्गविजय गुप्ता, स्वाती मिश्रा, दिप्ती जौहरी, नेन्सी श्रीवास्तव, पुजा यादव, रितविक तिवारी, आशीष यादव, दिव्या सिंह, अनिल मलिक, पूजा मलिक इत्यादि लोग रहें। इस समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन खुशी श्रीवास्तव, श्रुती राय सेजल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि श्री पुल्कित गिरी (आई.ए.एस, वी.डि.ए चेयरमैन), ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा विद्यालय के बच्चों की सराहना की एवं उनके चहुर्मुखी विकास की कामना की।
कार्यक्रम का समापन स्कूल एंथम एवं एकेडमी हेड राम कुमार गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ
Discussion about this post