BNP NEWS DESK। rotary board वाराणसी रोटरी मंडल 3120 का मंडल अधिवेशन 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक वाराणसी के होटल सूर्या में मंडलाध्यक्ष रो. परितोष बजाज के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मंडल के 90 क्लबों से लगभग 750 सदस्यों के प्रतिभाग करने की उम्मीद है। इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के चेयरमैन रो. मुकेश अग्रवाल होंगे तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर रो. टीएन सुब्रमण्यन एवं रो. अनिरुद्ध रॉय चौधरी होंगे और इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कलाकार आशुतोष राणा होंगे।
rotary board 27 दिसम्बर को शाम 6 बजे “वन मिलियन डिनर” कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें रोटरी फाउंडेशन में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। इस प्रकार सम्मानित होने वाले सदस्यों की संख्या 250 से भी ज्यादा होगी।
दिनाँक 28 दिसम्बर के कार्यक्रम में रो इंटरनेशनल प्रेसिडेंट के प्रतिनिधि रो. मेजर दीपक मेहता,आशुतोष राणा रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर रो. टी. एन. सुब्रमण्यन , मोटिवेशनल स्पीकर सलोनी प्रिया , मशहूर mentalist तुषार राज कुमार एवं प्रभावशाली वक्ता आनंद झुनझुनवाला सभा संबोधित करेंगे।
इसके बाद 29 दिसम्बर को मिस इंडिया यूनिवर्स श्वेता शारदा , दूसरे रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर रो. अनिरुद्ध राय चौधरी एवं विश्व प्रसिद्ध कवि अरुण जेमीनि जी सभा को संबोधित करेंगे।
रोटरी अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय में रोटरी की सेवा और योगदान को पहचानना और उसका सम्मान करना है। यह आयोजन रोटरी के सदस्यों को एक साथ लाने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे सकें और अपने रोटरी ज्ञान और कौशल में वृद्धि कर सकें।
Discussion about this post