BNP NEWS DESK। Annual sports बंगाली टोला प्राइमरी स्कूल में 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। आयोजन में बच्चों ने जमकर दमखम दिखाया।
Annual sports जिसमें बनाना रेस, 50मीटर रेस, रिले रेस,स्पून रेस, बिस्किट रेस, सैक रेस, खो-खो,कबड्डी, म्यूजिकल चेयर,बॉल थ्रो आदि खेलो का आयोजन हुआ। नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
फैंसी ड्रेस में एल के जी से क्लास 2 तक के बच्चो ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान मोहम्मद मीरान, द्वितीय स्थान ऋषि कानूनगो तथा शिवांशु नाथ तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस का जजमेंट बंगाली टोला इंटर कॉलेज की जीव विज्ञान प्रवक्ता सुषमा श्रीवास्तव एवं प्रधानाध्यापिका मंजू बसाक ने किया।
सभी प्रतियोगिताएं शिक्षिका आराधना चक्रवर्ती की देख-रेख में संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में
अपर्णा बनर्जी, सुरभि पाल, मुस्कान साह, पूजा दास व कमल भट्टाचार्य ने सहयोग किया। शिखा दत्ता व पूजा दास ने संचालन किया।
उपप्रधानाचार्य शैलेंद्र जायसवाल ने बच्चों को पंडित नेहरू के बारे में जानकारी दी एवं सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं मीनाक्षी भट्टाचार्य, निधि बनर्जी, सोनालक्ष्मी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों गिरधारी,कौशल, बिरेन,रीना,सुमन,विनीता का भी पूरा सहयोग रहा।
सभी प्रतियोगिताओं में विजयी हुए बच्चों में कुंज,कुशाग्र, जीतू, रशीद, नमन, ईशान, अमित, शौर्य, वेद नारायण, रुद्र आदित्य, अंश, शास्वत, सूरजों,उज्ज्वल,रघु,कुशाग्र यादव, साकिब,सारांश, दिव्यांका,मायरा,अर्शिया,श्रेयानवी,राघव,ऋषभ,धैर्य,प्रथम,माधव,अंश, अंशु, प्रसिद्धि,वैभव आरव कन्नौजिया, रूपोश्री जाना आकांक्षी पटवा प्रियांका गुप्ता आराध्य , प्रियांशु,अभिजीत आदि बच्चे रहे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू बसाक ने बताया कि सभी विजेता बच्चों को 4 दिसंबर को होने वाले वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा।
Discussion about this post