BNP NEWS DESK। sensex report सोमवार को 1200 अंक की गिरावट के बाद सेंसेक्स पिछले दो दिनों से लगातार बढ़त की ओर है। मंगलवार को मेटल स्टाक में बढ़ोतरी से बाजार को समर्थन मिला था और सेंसेक्स में 700 अंक की बढ़ोतरी रही।
बुधवार को बाजार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत से मजबूती मिली और दुनिया के अन्य बाजार की तरह सेंसेक्स में भी 901 अंक की बढ़ोतरी रही।
sensex report इस प्रकार पिछले दो दिनों में 1600 अंक की बढ़ोतरी के साथ सेंसेक्स 80,378 अंक पर पहुंच गया। बुधवार को निफ्टी 273 अंक की बढ़ोतरी के साथ 24,486 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक ट्रंप अमेरिका की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीति के साथ टैक्स में कटौती और सरकारी खर्च में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर सकते हैं। इस उम्मीद से बुधवार को आईटी सेक्टर के शेयर भाव में
तेजी दर्ज की गई। अमेरिका अर्थव्यवस्था में तेजी से भारतीय आईटी कंपनियों को काफी काम मिलता है। पीएचडी चेंबर के कैपिटल मार्केट कमेटी के चेयरमैन बी.के. सभरवाल ने बताया कि चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती छंटने से एफआईआई का रुख चीन की ओर हो गया है जिससे बाजार में गिरावट आई।
लेकिन अब यह उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारत के साथ अमेरिका का संबंध और मजबूत होगा और अमेरिका में आर्थिक सुधार का दौर शुरू होगा। sensex report
इससे भारतीय कंपनियों को कारोबार का मौका मिलेगा। हालांकि चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी शुरू होने से गत मंगलवार को भारत क मेटल कंपनियों के शेयर में तेजी रही। चीन में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ने से मेटल की मांग तेज होने वाली है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इन सबके अलावा भारतीय बाजार में इसलिए भी तेजी का रुख है क्योंकि हमारा आर्थिक बुनियाद मजबूत है।
लेकिन रुपए और सोने में गिरावट
डालर को मजबूत करने की नीति का समर्थक रहे ट्रंप की जीत के बाद दुनिया के बाजार में डालर की मांग में तेजी रही जिससे बुधवार को डालर में तेजी आई और एक डालर का मूल्य 21 पैसे की गिरावट के साथ 84.25 रुपए हो गया।
डालर के मुकाबले रुपए का यह सबसे निचला स्तर है। डालर में मजबूती से सोने के दाम में भी 300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट रही। sensex report
जानकारों के मुताबिक दुनिया के विभिन्न देश डालर को कमजोर करने की जो कवायद में लगे हैं, ट्रंप हमेशा से उसके खिलाफ रहे हैं। वह हर हाल में डालर को मजबूत करने के लिए अभी और कदम उठाएंगे। डालर में मजबूती आने पर निवेशकों का रुख डालर की ओर बढ़ेगा जिससे भारतीय बाजार से डालर निकलेंगे।
इससे रुपए पर विपरीत असर पड़ेगा। ट्रंप चीन से अमेरिका आने वाले माल पर भारी शुल्क लगा सकते हैं और इससे चीनी करेंसी भी प्रभावित होगी।
The Review
sensex report
सोमवार को 1200 अंक की गिरावट के बाद सेंसेक्स पिछले दो दिनों से लगातार बढ़त की ओर है। मंगलवार को मेटल स्टाक में बढ़ोतरी से बाजार को समर्थन मिला था और सेंसेक्स में 700 अंक की बढ़ोतरी रही।
Discussion about this post