BNP NEWS DESK । government bank देश में हो रहे आम चुनाव की रैलियों में पीएम नरेन्द्र मोदी ने और हाल के दिनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बार सार्वजनिक तौर पर यह कहा है कि किस तरह से मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के सरकारी बैंकों की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है।
government bank गुरूवार को देश के दो शीर्षस्थ सरकारी बैंक (भारतीय एस्टेट बैंक और पंजाब नैशनल बैंक) ने पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के वित्तीय परिणाम जारी किये हैं जिससे पता चलता है कि ना सिर्फ इन्होंने अपने फंसे कर्जे की समस्या पर काफी हद तक काबू पा ली है बल्कि इनका मुनाफा भी खूब बढ़ा है।
वर्ष 2023-24 के दौरान एसबीआइ का शुद्ध मुनाफा 61,077 करोड़ रुपये (21.59 फीसद की वृद्धि), पीएनबी का शुद्ध मुनाफा 8,245 करोड रुपये ( 229 फीसद) और केनरा बैंक का शुद्ध मुनाफा 14,544 करोड़ रुपये (37.25 फीसद ज्यादा) रहा है। यह अभी तक इन बैंकों का अभी तक का रिकार्ड मुनाफा है और अगले दो-तीन दिनों में जिन सरकारी बैंकों के वित्तीय परिणाम सामने आने वाले हैं, उनकी स्थिति भी ऐसी ही रहने की संभावना है।
तीनों बैंकों ने अतिरिक्त लाभांश का ऐलान किया
उक्त तीनों बैंकों ने अतिरिक्त लाभांश का ऐलान किया है। बैंकों का मुनाफा असलियत में वर्ष 2021-22 से ही सुधरना शुरू हुआ था। एक तो देश में कर्ज की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। दूसरा, भारतीय बैंकिंग सेक्टर में फंसे कर्ज यानी एनपीए (नान-परफार्मिंग एसेट्स) की समस्या काफी हद तक काबू में आ गई है।
तीसरा, दिवालिया कानून की वजह से पुराने कर्जे की वसूली तेज हुई है। साथ ही सरकारी प्रतिभूतियों के कारोबार में भी बैंक कमाई कर रहे हैं। पीएनबी और एसबीआइ दोनो की तरफ से बताया गया है कि उनके एनपीए का स्तर घट कर एक फीसद से नीचे आ गया है और चालू वित्त वर्ष के दौरान इसमें और कमी संभव है।
एसबीआइ का एनपीए अब घट कर 0.57 फीसद (कुल अग्रिम के अनुपात में डूबत कर्ज) जबकि पीएनबी का 0.73 फीसद रह गया गया है। केनरा बैंक का एनपीए 1.27 फीसद है जिसके अगले वर्ष घट कर एक फीसद से नीचे आने का लक्ष्य बैंक प्रबंधन ने रखा है।
The Review
government bank
देश में हो रहे आम चुनाव की रैलियों में पीएम नरेन्द्र मोदी ने और हाल के दिनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बार सार्वजनिक तौर पर यह कहा है कि किस तरह से मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के सरकारी बैंकों की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है।
Discussion about this post