BNP NEWS DESK। equity mutual fund फरवरी महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 26865.78 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया है।
equity mutual fund 23 महीनों (मार्च, 2022 के बाद) में यह पहली बार है जब एक महीने में इतना अधिक निवेश आया है। जनवरी महीने में 21780.56 करोड़ रुपये का निवेश आया था।
एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआइ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मासिक व्यवस्थित निवेश योजना (एसआइपी) में योगदान जनवरी के 18,838 करोड़ रुपये को पार करते हुए 19,186 करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।
एएमएफआइ के मुख्य कार्यकारी वेंकट चलसानी ने कहा, “फरवरी के आंकड़ों पर गौर करें तो हम पाते हैं कि एसआइपी खातों में बढ़ोतरी हुई है। 49.79 लाख नए एसआइपी पंजीकरण के साथ कुल रजिस्ट्रेशन की संख्या 8.20 करोड़ हो गई है। यह अनुशासित तौर पर धन संचय के लिए निवेशकों की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
‘ कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग में फरवरी में 1.2 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया, जो लगभग पिछले महीने के ही समान था। डेट फंड्स में कुल 63,808.82 करोड़ रुपये का निवेश आया जबकि हाइब्रिड स्कीम में 18,105.08 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया।
मजबूत प्रवाह ने फरवरी के अंत में प्रबंधन के तहत शुद्ध संपत्ति को पिछले महीने के 52.74 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 54.54 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। फरवरी महीने में कुल 22 एनएफओ यानी नई फंड योजनाएं आईं, जिसमें कुल 11,720 करोड रुपये का निवेश आया। इक्विटी श्रेणी में आठ योजनाएं आईं, जिसमें पांच सेक्टोरल फंड्स थे।
The Review
equity mutual fund
फरवरी महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 26865.78 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया है।
Discussion about this post