BNP NEWS DESK। Pi Platforms पेटीएम ई-कामर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफार्म्स कर लिया है। साथ ही उसने आनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिटसिला का अधिग्रहण किया है। बिटसिला ओएनडीसी पर एक विक्रेता प्लेटफार्म है।
Pi Platforms मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि कपंनी ने करीब तीन महीने पहले नाम बदलने के लिए आवेदन किया था। आठ फरवरी को उसे कंपनी रजिस्ट्रार से मंजूरी मिल गई। एलिवेशन कैपिटल पेटीएम ई-कामर्स में सबसे बड़ी शेयरधारक है। इसे पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा, साफ्टबैंक और ईबे का भी समर्थन प्राप्त है।
दो दिनों में पेटीएम के शेयर 15 प्रतिशत से अधिक गिरे
पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में दो दिनों में 15 प्रतिशत की अधिक गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.09 प्रतिशत गिरकर 419.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब कंपनी को शेयर 8.67 प्रतिशत गिरकर 408.30 रुपये पर पहुंच गया था। एनएसई पर कंपनी के शेयर 6.15 प्रतिशत गिरकर 419.15 रुपये पर आ गए। कारोबार के दौरान एक समय स्टाक 8.20 प्रतिशत गिरकर 410 रुपये पर आ गया था।
दो दिनों के रिकार्ड को देखें तो कंपनी का शेयर 15.48 प्रतिशत गिरा है। इससे बीएसई का मार्केट कैप 4,870.96 करोड़ रुपये कम हो गया है। दो दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत गिरकर निचली सर्किट सीमा पर पहुंच गए थे। बुधवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत और मंगलवार को तीन प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया था। आरबीआइ की सख्ती के बाद एक से पांच फरवरी (तीन कारोबारी दिनों में) के बीच कंपनी के शेयर में 42 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी, जिससे उसका मार्केट कैप 20,471.25 करोड़ रुपये कम हो गया था।
The Review
Pi Platforms
पेटीएम ई-कामर्स ने अपना नाम बदलकर पाई प्लेटफार्म्स कर लिया है। साथ ही उसने आनलाइन खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बिटसिला का अधिग्रहण किया है।
Discussion about this post