BNP NEWS DESK। T20 World Cup इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद वर्ष 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 विश्व कप होगा। अमेरिका में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) का टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।
T20 World Cup आइसीसी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में क्रिकेट को बढ़ता हुआ देखना चाहता है और इसलिए वहां पर 17 मैचों को कराने की योजना है। इसमें भारत के भी दो मैच शामिल हैं। क्रिकेट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि नए प्रारूप में होने वाले इस विश्व कप में कुल 50 मैच होने हैं।
वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिली है 2024 विश्व कप की मेजबानी
आइसीसी लगभग एक तिहाई मैच अमेरिका में कराना चाहता है। इसके लिए मियामी, न्यूयार्क, लास एंजिल्स और बोस्टन को शार्ट लिस्ट किया गया है। इनमें जहां भी समय रहते सुविधाएं पूरी हो जाएंगी और जो आयोजन स्थल आइसीसी के मानक पूरे करेंगे वहां पर मैच होगा।
अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की संख्या बहुत अधिक है इसलिए आइसीसी वहां पर भारत के दो मैच कराना चाहती है। भारत-पाकिस्तान का मैच भी वहां हो सकता है। इससे क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही आइसीसी के लिए अमेरिका का बाजार भी खुल जाएगा। हालांकि अभी कई चीजों पर काम चल रहा है। कुछ समय पहले आइसीसी ने अमेरिका क्रिकेट संघ से आयोजन स्थलों और वहां पर स्टेडियम की स्थिति पर जानकारी ली थी। जल्द ही स्थितियां साफ हो जाएंगी।
कैसा होगा 2024 टी-20 विश्व कप का प्रारूप
– पहली बार ऐसा होगा कि किसी विश्व कप के मुख्य दौर में 20 टीमें खेलेंगी
– इन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा
– हर ग्रुप की शीर्ष दो टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी
– सुपर-8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनेंगे
– इन दो ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी
– इसके बाद फाइनल होगा
The Review
T20 World Cup
T20 World Cup इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद वर्ष 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 विश्व कप होगा।
Discussion about this post