BNP NEWS DESK। republic day parade गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में विशेष अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 10 लाभार्थी शामिल होंगे।
republic day parade परेड में भाग लेने के लिए वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, बाराबंकी एवं खीरी से दो-दो लाभार्थियों का चयन किया गया है।
सभी लाभार्थियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कालीदास मार्ग से फ्लैग आफ कर इन लाभार्थियों को दिल्ली के लिए रवाना किया। इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 10 लाभार्थियों को विशेष अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर प्रतिभाग के लिए उत्तर प्रदेश से आमंत्रित किया गया है, जिसमें हमारी थारू जनजाति की एक महिला और एक दिव्यांग भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष पर है। प्रदेश को 36.15 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य भारत सरकार से प्राप्त हुआ था।
जिसके सापेक्ष अब तक 34.34 लाख आवास का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.57 लाख लाभार्थियों को पक्के घर दिए गए हैं।
लाभार्थियों के साथ एक-एक नोडल अधिकारी सहयोग के लिए भेजे गए
मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री का विचार है कि गरीब से गरीब व्यक्ति राष्ट्रीय पर्व में देश की राजधानी में आमंत्रित हो। इनमें से कई ऐसे लोग भी हैं, जो कभी दिल्ली नहीं गए होंगे। उन्होंने कहा कि आज गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, हर घर से नल जल की सुविधा मिली है।
ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि लाभार्थियों के साथ एक-एक नोडल अधिकारी सहयोग के लिए भेजे गए हैं। लाभार्थियों के साथ इस विशेष कार्यक्रम के साक्षी के रूप में उनके परिवार का एक-एक सदस्य भी साथ में गया है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजयलक्ष्मी गौतम, ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी, उपायुक्त अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये शामिल होंगे परेड में
लखीमपुर खीरी : सुनीता व कमलेश कुमार
अयोध्या : अमरनाथ व विजय कुमार
वाराणसी : मंजू देवी व सिकंदर मौर्य
गोरखपुर : अनीता व उर्मिला देवी
बाराबंकी : ऊषा व रेशमा बानो
The Review
republic day parade
republic day parade गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में विशेष अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 10 लाभार्थी शामिल होंगे।
Discussion about this post