BNP NEWS DESK। new technical courses उद्योग जगत यह चिंता जताता रहा है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दिया जा रहा तकनीकी प्रशिक्षण वर्तमान या भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप नहीं है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के बढ़ते प्रभाव ने इस चुनौती को और बढ़ा दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए, सरकार ने स्किल ईकोसिस्टम के पुनर्गठन पर तेजी से काम शुरू कर दिया है।
new technical courses हाल ही में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने सिस्टम पर बोझ बन रहीं 5,358 आइटीआइ की मान्यता रद कर दी है और अब प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ), राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआइ) और प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीओटी) के लिए नए पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को आइटी, एआइ, रोबोटिक्स, सेमीकंडक्टर, ड्रोन और 5जी जैसी तकनीकों में प्रशिक्षित कर रोजगार के अधिक योग्य बनाया जाएगा।
प्रशिक्षण महानिदेशालय ने सभी राज्यों को सूचित किया है कि भारत में स्किल डेवलपमेंट ईकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया के तहत दीर्घकालिक और लघु अवधि के नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं और कुछ पुराने पाठ्यक्रमों को पुनरीक्षित किया गया है।
युवाओं को व्यावहारिक तकनीकी प्रशिक्षण बेहतर तरीके से मिल सके, इसके लिए 150 घंटों की आनजाब ट्रेनिंग को अनिवार्य किया गया है। ये सभी नए पाठ्यक्रम क्राफ्टमेन ट्रेनिंग स्कीम (सीटीएस) और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम के तहत चलाए जाएंगे। न्यू एज या फ्यूचर स्किल कोर्स श्रेणी में 5जी नेटवर्क टेक्नीशियन, एआइ प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, साइबर सिक्योरिटी असिस्टेंट, ड्रोन पायलट जूनियर जैसे 31 कोर्स शामिल किए गए हैं। अब इसमें सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर का इंडस्ट्रियल इंटरनेट आफ थिंग्स टेक्नीशियन और पर्यावरण विज्ञान क्षेत्र के लिए ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन टेकनीशियन कोर्स भी जोड़ा गया है।
नए शार्ट टर्म कोर्स
फंडामेंटल्स आफ इंटरनेट आफ थिंग्स एप्लीकेशन एंड मेंटिनेंस, फंडामेंटल्स आफ सेमीकंडक्टर टेक्नोलाजी, बेसिक्स आफ साइबर सिक्योरिटी, बेसिक्स आफ जेनेरेटिव एआइ, बेसिक्स आफ आइटी स्किल्स, फंडामेंटल्स आफ कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग, फंडामेंटल्स आफ सीएनसी प्रोग्रामिंग एंड आपरेशन, फंडामेंटल्स आफ एचवीएसी, इंट्रोडक्शन आफ इंडस्ट्री-4.0, बेसिक्स आफ रिपेयर एंड मेंटिनेंस आफ मेटल कटिंग मशीन।
रिवाइज किए गए कोर्स
वर्चुअल एनालिसिस एंड डिजाइनर (फाइनाइट एलीमेंट मैथड), इंजीनियरिंग डिजाइन टेक्नीशियन, सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (थ्री-डी प्रिंटिंग) टेक्नीशियन, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड आटोमेशन टेक्नीशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रियल आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन और एयरोनाटिकल स्ट्रक्चर एंड इक्विपमेंट फिटर।
Discussion about this post