BNP NEWS DESK। NEET UGC NET EXAM देशभर के मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट और उच्च शिक्षण संस्थान में अध्यापन की पात्रता निर्धारित के लिए आयोजित यूजीसी-नेट प्रतियोगी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हल्ला बोला।
प्रदेशव्यापाी धरना प्रर्दशन के क्रम में जनपद के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की ओर कूच किया। युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह व जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में चेतमणि चौराहे से चले कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुधाम चौराहे पर पहुंचे ही थे कि पहले से तैनात पर्याप्त पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस धक्का मुक्की में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तो भेलूपुर थाना प्रभारी के हाथ में हल्की चोट लगी। पांच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया। बाकी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने गाड़ी में बैठाए कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया। कार्यकर्ताओं ने एडीसीपी आकाश पटेल को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि नीट पेपर को लेकर जिस कंपनी का नाम आ रहा है वह गुजरात की है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने का जिम्मा भी गुजरात की कंपनी को दिया गया था। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि कंपनी का मालिक पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर अमेरिका भाग गया है।
अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अपना बुल्डोजर लेकर क्यों नहीं आरोपी का घर गिराने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परीक्षा में गड़बड़ी उच्चस्तरीय जांच व शिक्षामंत्री को हटाने की मांग की। धरना देने वालों में अश्वनी मिश्रा,सोमनाथ सिंह, संकट मोचन,संदीप सोनकर,आशु चौबे अभिषेक चौबे,अन्नू सिंह अनुपम रॉय,आशुतोष सिंह गोलू,जीशान,ओम शुक्ला, ,विजय उपाध्याय, शशांक मिश्रा, शशांक यादव गोली समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
The Review
NEET UGC NET EXAM
देशभर के मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट और उच्च शिक्षण संस्थान में अध्यापन की पात्रता निर्धारित के लिए आयोजित यूजीसी-नेट प्रतियोगी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हल्ला बोला।
Discussion about this post