BNP NEWS DESK। youth arrested मंडुआडीह पुलिस ने एफसीआइ गोदाम के निकट से सेना का वर्दी (कंधे पर आर्टिलिरी का बैच और केएस यादव नेमप्लेट लगा) पहने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
youth arrested युवक ने पूछताछ में खुद को पहले गहमर (गाजीपुर) निवासी करन यादव बताते हुए आधार कार्ड भी दिखा दिया। पुलिस गहराई से छानबीन की तो चंदौली जनपद के बलुआ थाना अंतर्गत मोहपरिया गांव का मूल निवासी सुरेंद्र निषाद निकला। आरोपित के पास से सेना रंग का (यूएस आर्मी) लिखा पर्स, एसबीआई का फर्जी नाम से बना पासबुक, रेडमी का मोबाइल और चार सौ रुपये बरामद हुए हैं।
दारेागा वेद प्रकाश यादव देर रात भ्रमणशील थे, कि मुखबिर की सूचना फौजी वेश में सुरेंद्र निषाद को पकड़ लिया। सुरेंद्र ने पुलिस से बचने की कोशिश भी, लेकिन सफल नहीं हुआ। उसने पुलिस को अदब में लेने की कोशिश की, लेकिन बाद में टूट गया।
बताया कि उसके पास से मिला करन नाम का आधार कार्ड और एसबीआई का पासबुक दोनों फर्जी है।गहमर (गाजीपुर) में उसका ननिहाल है, इसीलिए फर्जीवाड़ा कर वहां से दस्तावेज बनवाने में सफल हो गया। कहाकि शौकिया सेना की वर्दी पहनता हूं, दूसरा यह कि ट्रेन में फौजी जान कोई टिकट नहीं पूछता और सीट भी मिल जाती है।
मंडुआडीह स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गया था, , कुछ खाने-पीने का समान खरीदने निकला तो पकड़ा गया। मैं अपनी पत्नी सुमित्रा और दो बेटियों के साथ असम के जिला बक्सा, थाना गुड़ेसर के ग्राम दो नंबर बेटा मेें रहता हूं
। पुलिस ने उसकी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत की तो उसका चंदौली निवासी होना पुख्ता हुआ। कहा कि मेरे चाचा असम में रहते हैं, इसलिए हमलोग भी वहां पहुंच गए। हालांकि, अब चाचा से कोई वास्ता नहीं है। दारोगा प्रशांत पांडेय, मुख्य आरक्षी शक्ति सिंह, कांसटेबल सूर्यभान सिंह आदि रहे।
The Review
youth arrested
मंडुआडीह पुलिस ने एफसीआइ गोदाम के निकट से सेना का वर्दी (कंधे पर आर्टिलिरी का बैच और केएस यादव नेमप्लेट लगा) पहने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
Discussion about this post