BNP NEWS DESK। Bangla fair बंगीज समाज वाराणसी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय बंगला मेला-2024 का उद्घाटन बुधवार को हुआ। समाज के अध्यक्ष अशोक कांति चक्रवर्ती के कर कमलों से यह उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन के अवसर पर समाज के सचिव देवाशीष दास, समाज के सदस्यों एवं महिला विभाग के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे है, समाज द्वारा आयोजित यह मेला विगत 1992 से चली आ रही है।
Bangla fair आज क्रिसमस होने के कारण प्रातः से ही अत्यधिक भीड़ भाड़ रहा । मेले में कुल 52 स्टाल लगे है, जिसमें निशुल्क BP, शुगर, वजन एवं ईसीजी का सेवा कार्य किया जा रहा था। यह मेला राष्ट्रीय एकीकरण के दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मेले के माध्यम से बंगाल के हस्तशिल्प, कला एवं विभिन्न व्यंजनों के स्वाद जहां मिलते है, वही शेष भारत की संस्कृति से यह के बंगला भाषियों को भी हम परिचित कराते है।
महिलाओं के लिए यह शंख ध्वनि प्रतियोगिता
मेले के उपलक्ष्य पर आज महिलाओं के लिए यह शंख ध्वनि प्रतियोगिता तथा एक मिनिट शो (एक मिनट में करो) प्रतियोगिता हुई जिसमें 18 वर्ष के ऊपर के महिलाओं के लिए संपन्न हुआ, जिसमें अपर्णा मुखर्जी-प्रथम चैताली दे द्वितीय और रीना चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। शंख ध्वनि में पूर्णिमा दास ने 26 सेकेंड शंख बजा कर प्रथम स्थान, तूलिका भट्टाचार्य ने 23 सेकेंड शंख बजा के द्वितीय और 22 सेकेंड शंख बजा कर मोनिका मुखर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए।
मेला में इस वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम का स्टाल, लखनऊ चिकन घर, जयनगर का मोया, एवं बंगाल की बड़ी, बंगला मिठाई एवं सर्वोपरि महिला विभाग द्वारा संचालित तीन स्टाल आकर्षण का मुख्य केंद्र था।
मेले के आयोजन में श्री असीस कुमार दास, श्यामा प्रसन्न भट्टाचार्य, विश्वनाथ भट्टाचार्य, श्याम पद राय, दीपक कांति चक्रवर्ती, अंकुर मुखर्जी, सौग़त प्रसाद भट्टाचार्य, अनिन्द् राय, सुरभ चक्रवर्ती, श्रीमती अर्चिता धर, सुश्री सोमा दत्ता, श्रीमती अपर्णा भादुड़ी आदि का सहयोग एवं नेतृत्व अत्यंत फलप्रद रहा है।
Discussion about this post