BNP NEWS DESK। Mathura crime मथुरा में दिल को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने बड़ी चालाकी से अपने पति को प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतरवा दिया। पति की लाश के पास पूरी रात आरोपी पत्नी सोती रही। पुलिस को गुमराह करने के लिए सुबह आरोपी पत्नी ने एक बड़ी साजिश रच डाली। हालांकि पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Mathura crime थाना गोविंद नगर कोतवाली इलाके के लक्ष्मीनगर में तीन मई की रात घर में सो रहे युवक की हत्या हुई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पति-पत्नी आरोपी युवक के घर किराए पर रह रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला ने प्यार की राह में रोड़ा बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी। एसएसपी शैलेष पांडेय ने बताया कि चार मई की सुबह थाना गोविंद नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि बिड़ला मंदिर क्षेत्र स्थित लक्ष्मी नगर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है।
पत्नी ने कहा, सुबह पति को मरा हुआ देखा
पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बेड के नीचे पड़ा था और उसके गले में पीले रंग का दुपट्टा बंधा हुआ था। जांच के पहले ही दिन पुलिस को मृतक की पत्नी नीतू सैनी (25) के बयान संदिग्ध लगे। पत्नी ने बताया कि वह कमरे में सो रही थी, सुबह देखा तो पति मृत पड़े थे। पुलिस ने मृतक सिकंदर उर्फ हीरा सैनी के भाई प्रहलाद सैनी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण गला दबाना आया तो पुलिस का शक यकीन में तब्दील हो गया। आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि सिंकदर के घर पर मकान मालिक गौरव उर्फ डेविड का आना-जाना लगा रहता था।
मोबाइल की सीडीआर ने खोली हत्या की गुत्थी
पति-पत्नी में झगड़ा भी होता था। पुलिस ने महिला के मोबाइल की सीडीआर निकाली तो पता चला कि वारदात वाले दिन उसने सबसे ज्यादा फोन गौरव को किए थे। इसी से पुलिस को दोनों पर शक गहरा गया। सोमवार को पुलिस ने गौरव और नीतू को पीएमवी कॉलेज के पास हनुमान मंदिर से पकड़कर पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। सिकंदर की शादी 4 साल पहले सदर क्षेत्र की रहने वाली नीतू से हुई थी। इनके एक बेटा है। शादी के एक साल बाद ही वह परिवार से अलग हो गया था और गौरव के घर किराए पर रहने लगा। वह बिरला मंदिर के पास छोले-कुल्चे की ढकेल लगाता था।
सोते समय उतारा सिंकदर को मौत के घाट
गौरव हर महीने का किराया लेने सिकंदर के घर आता था। इसी दौरान उसकी नीतू से नजदीकियां बढ़ गई। इसकी जानकारी होने पर सिकंदर का पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। ऐसे में पति को रास्ते हटाने के लिए नीतू ने गौरव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। नीतू ने सिकंदर की हत्या की साजिश रचकर तीन मई को वारदात को अंजाम देना तय किया। इसके लिए दिन में उसने कई बार गौरव को फोन किए। इसका रिकाॅर्ड नीतू के मोबाइल फोन से मिला है। नीतू ने बताया कि रात आठ बजे के करीब खाना खाकर वह परिवार के साथ सो गई। इसके बाद फोन कर गौरव को बुलाया और सोते हुए पति का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
The Review
Mathura crime
Mathura crime मथुरा में दिल को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने बड़ी चालाकी से अपने पति को प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतरवा दिया।
Discussion about this post