BNP NEWS DESK। Kalyan Banerjee सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे राजनीतिक संग्राम में केवल सदनों के भीतर ही अभूतपूर्व घटनाक्रम नहीं हुए, बल्कि उसके बाहर भी मंगलवार को जो कुछ हुआ वह पहले देखा-सुना नहीं गया। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर शोर-शराबे और अमर्यादित आचरण के कारण विपक्षी दलों के अब तक लगभग डेढ़ सौ सांसदों का निलंबन हो चुका है। इसका विरोध करने के क्रम में विपक्षी सांसदों ने जो आचरण किया, वह और भी अचंभित करने वाला है।
Kalyan Banerjee संसद के प्रवेश द्वार पर तृणमूल सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की अरुचिकर नकल की और वहां बैठे दूसरे सदस्य न सिर्फ ताली बजाते दिखे बल्कि कुछ वरिष्ठ सदस्य इसका वीडियो भी बनाते दिखे। धनखड़ ने इसे अपनी किसान और जाट पृष्ठभूमि का अपमान बताते हुए विपक्षी सांसदों के इस आचरण को शर्मनाक कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमें विरोध का सबसे निचला स्तर देखने को मिला है।
तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने दोनों सदनों के लगभग साठ विपक्षी सांसदों की मौजूदगी में मकर द्वार की सीढ़ियों पर धनखड़ के बोलने की शैली, शब्द औऱ यहां तक कि शारीरिक भाषा की मिमिक्री की। लगभग पचास सेकेंड तक वह विपक्षी सदस्यों के ठहाकों के बीच धनखड़ का उपहास उड़ाते रहे औऱ जब यह सब हो रहा था तो उस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी न केवल वीडियो बना रहे थे, बल्कि माक संसद जैसे माहौल में एक सदस्य के रूप में प्वाइंट आफ आर्डर का उल्लेख कर बनर्जी को यह अवसर प्रदान कर रहे थे कि वह धनखड़ की नकल उतारने का क्रम जारी रखें।
विपक्षी सदस्यों के इस आचरण का सभापति ने न केवल संज्ञान लिया, बल्कि बेहद कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी भी जाहिर की। दिन के दूसरे स्थगन के बाद जब राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई तो धनखड़ ने कहा कि मैंने सदन स्थगित कर दिया है, लेकिन लोगों के मन में इसकी किस तरह प्रतिक्रिया है।
इसका आप लोगों (विपक्षी सदस्यों को) को अंदाजा भी नहीं है। यह सबसे निचला स्तर है। उन्होंने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को संबोधित करते हुए कहा-आप बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। सोचिए मेरे दिल पर क्या गुजरी होगी जब आपके एक वरिष्ठ नेता एक सांसद द्वारा सभापति का मजाक उड़ाने की वीडियोग्राफी कर रहे थे। यह मुझ पर व्यक्तिगत हमला है। यह एक किसान और एक (जाट) समुदाय का अपमान भर नहीं है, यह सभापति के पद का निरादर है और वह भी एक ऐसी पार्टी के सदस्य द्वारा जिसने इतने लंबे समय तक शासन किया हो।
साफ तौर पर खिन्न और क्षोभ से भरे नजर आ रहे धनखड़ ने कहा कि एक वरिष्ठ सदस्य दूसरे की वीडियोग्राफी करता है। किसलिए? मुझे बहुत तकलीफ हुई। धनखड़ ने चिदंबरम की ओर ही मुखातिब होते हुए ही यह भी कहा कि आपकी पार्टी ने एक वीडियो (मिमिक्री वाला) इंस्टाग्राम पर डाला, जिसे बाद में डिलीट किया। आपने मुझे अपमानित करने, मेरे पद का अपमान करने के लिए कांग्रेस के एक्स हैंडल का इस्तेमाल किया। ये मसले बहुत गंभीर हैं।
The Review
Kalyan Banerjee
सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे राजनीतिक संग्राम में केवल सदनों के भीतर ही अभूतपूर्व घटनाक्रम नहीं हुए, बल्कि उसके बाहर भी मंगलवार को जो कुछ हुआ वह पहले देखा-सुना नहीं गया।
Discussion about this post