BNP NEWS DESK। Death of Kumbh pilgrims वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर जनपद के नंदगंज क्षेत्र के रेवसा में कुंभ से लौट रहे गोरखपुर के श्रद्धालु भीषण हादसे के शिकार हो गए। ट्रेलर को ओवरटेक करने में डबल डेकर डाला उखड़ने से एक-एक कर श्रद्धालु सड़क पर गिरकर ट्रेलर व ट्रक से कुचल गए। हादसे में पिता-पुत्री समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में सबसे अधिक सात लोग गोरखपुर के ही बांसगांव के हरदीचक के निवासी थे।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचीं और सभी को राजकीय मेडिकल कालेज भिजवाया। इधर हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया। Death of Kumbh pilgrims
गोरखपुर जनपद के बासगांव थाना के बल्लूचक निवासी धर्मवीर सिंह अपनी पिकअप से गांव हरदीचक, दोहरीघाट, सुआपुर व डोमरहा के 24 लोगों को लेकर प्रयागराज महाकुंभ गया था। स्नान कर सभी लोग वापस आ रहे थे। वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर नंदगंज के रेवसा के पास एक ट्रेलर को पिकअप चालक ओवर टेक कर रहा था।
इसी दौरान पिकअप के पीछे निकला पाइप ट्रेलर से टकरा गया। गति तेज होने के कारण पिकअप का ऊपर का डाला उखड़ गया। इसके बाद एक-एक कर पिकअप में बैठे लोग सड़क पर गिरते गए।
ट्रक से कुचल कर छह लोगों की मौके पर ही मौत
इसी दौरान ट्रेलर और इसके पीछे से आ रहे ट्रक से कुचल कर छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन सभी को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल ले आया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई।
इधर घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर और ट्रक चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
Discussion about this post