बीएनपी न्यूज डेस्क। गुरुवार को देश-दुनिया की कुछ खास प्रमुख खबरों की जानकारी एक नजर में आपके लिए प्रस्तुत हैं।
कोरोना बढ़े तो बढ़े चुनाव होंगे: आयोग ही नहीं सभी पार्टियां भी तैयार, समझिए कैसे कराया जाएगा चुनाव
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से मामले बढ़ने के बीच चुनाव आयोग से यूपी के सियासी दलों ने समय पर चुनाव कराने की मांग की है और आयोग चुनाव कराने के लिए तैयार है। आयोग चुनाव पर सियासी दलों की राय जानने के लिए तीन दिन के यूपी दौरे पर था और गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह बताया कि सभी दलों ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए चुनाव कराए जाएं। उनके मुताबिक सभी दल समय पर चुनाव चाहते हैं। लेकिन कुछ दल ज्यादा रैलियों के खिलाफ हैं और रैलियों की संख्या कम करने को कहा है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों ने घनी बस्तियों में पोलिंग बूथ बनाने का भी सुझाव दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने तमाम राजनीतिक पार्टियों से बात की है और सुझाव लिए हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो। राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। सभी दलों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निश्चित समय पर चुनाव कराने की मांग की। कुछ दलों ने कोविड प्रोटोकॉल के बिना पालन किए होने वाली रैलियों पर चिंता जताई। मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है। उस पर काफी मेहनत हुई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम भी चल रहा है। उस पर काफी मेहनत हुई है। 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
Coronavirus Update: देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घंटे में निकले 13 हजार से ज्यादा केस
देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही देश के कई राज्यों व शहरों में पाबंदियां बढ़ा दी गई है। कोरोना के मामलों में लगातार उछाल आने के कारण कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामले मिलने के बाद अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 82,402 हो चुकी है। भारत में अभी तक कोरोना महामारी से 4,80,860 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही अब तक कुल 3 करोड़ 42 लाख 58 हजार 778 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है
अर्जुन कपूर के बाद नोरा फतेही व शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना संक्रमित
इंडस्ट्री में एक के बाद बॉलीवुड स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रहीं हैं। अभी हाल ही में अर्जुन कपूर को कोरोना हुआ था अब दिलबर गर्ल नोरा फतेही भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। कोरोना का नया वेरिएंट दुनियाभर में पैर पसारने लगा है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है।
‘दिलबर-दिलबर’ गाने से फेमस हुई डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही भी कोराना पॉजिटिव पाई गई हैं। नोरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है। नोरा फतेही ने इंस्टा स्टोरी पर इस बारे में जानकारी दी है। नोरा ने लिखा- दोस्तों, दुर्भाग्य से मैं कोविड से लड़ रही हूं। उसने मुझे वाकई बहुत बुरा जकड़ रखा है। मैं पिछले कुछ दिनों से बेड रेस्ट पर और डॉक्टरों के सुपरविजन में हूं। मैं आप लोगों से गुजारिश करती हूं कि मास्क पहनें और सेफ रहें। इससे पहले मंगलवार को एक्टर रणवीर शौरी का बेटा हारुन भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा- मैं और मेरा बेटा हारून हॉलिडे मनाने गोवा गए थे। वहां से लौटते समय मुंबई की फ्लाइट लेने से पहले हमारा RT-PCR हुआ, जिसमें हारुन कोरोना पॉजिटिव मिला है। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं। यह वेव रियल है। बता दें कि हाल ही में करीना कपूर के अलावा दो टीवी एक्टर नकुल मेहता और अर्जुन बिजलानी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
महात्मा गांधी का अपमान करने वाले कालीचरण महाराज गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस ने महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को छतरपुर जिले के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। इस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उन्हें कार्रवाई से पहले या उसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए थी, जो उसने नहीं किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिश्रा के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने तंज कसा कि बाबा की गिरफ्तारी से मिश्रा खुश है या दुखी? वे पहले इसका जवाब दें। मध्य प्रदेश पुलिस ने खजुराहो में कालीचरण को शरण देने वाले को हिरासत में लिया है।
1 जनवरी, 2022 से ATM से कैश निकालने पर देना होगा ज्यादा रुपये
बैंक ग्राहकों को 1 जनवरी से ATM से नकद निकासी के लिए पहले की तुलना में अधिक भुगतान करना होगा। मुफ्त मासिक सीमा समाप्त होने के बाद बढ़ा हुआ शुल्क लागू होगा। ग्राहकों को अपने-अपने बैंकों से बढ़े हुए शुल्क के बारे में मैसेज आ रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने जून में घोषणा की थी कि देश के बैंकों को अब एटीएम लेनदेन के लिए शुल्क बढ़ाने की अनुमति है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दरों में यह बदलाव 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा। ने पहले जारी एक सर्कुलर में कहा, बैंकों को प्रति लेनदेन 21 रुपये तक बढ़ाने की अनुमति है। यह वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी।
Discussion about this post