बीएनपी न्यूज डेस्क। रविवार को देश-दुनिया की कुछ खास प्रमुख खबरों की जानकारी एक नजर में आपके लिए प्रस्तुत हैं।
वाराणसी में नर्सरी से इंटर तक 8 जनवरी तक अवकाश
शीतलहर और लगातार तापमान में गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद वाराणसी के सभी कक्षा नर्सरी से इंटर तक के स्कूल को बंद करने का निर्देश दे दिया है। डीएम ने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी, समस्त अपर जिला मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को जारी निर्देश में कहा है कि जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित समस्त विद्यालयों को विद्यार्थियों हेतु बंद किया जाता है। यदि उस अवधि में कोई विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करना चाहे तो इसके लिए वह स्वतंत्र है। 3 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बच्चों के लिए बंद किया गया है।
ये भी देखें : https://bharatnewspost.com/in-meerut-pm-narendra-modi-made-a-mistake-by-mulayams-statement/
वाराणसी में दो जनवरी को मिले 14 कोरोना मरीज
कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने और सार्वजनिक स्थानों पर दो गज दूरी न रखने का परिणाम अब सामने आने लगा है। जनपद वाराणसी में हर रोज कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा होने से जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर है। वर्ष 2022 के दूसरे दिन रविवार को जनपद में 7 महिला और 7 पुरुष मिलाकर कुल 14 मरीजों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। वर्तमान में जिले में अब कुल पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है। बीएचयू जांच लैब से प्राप्त 5630 जांच रिपोर्ट में 14 पॉज़िटिव मरीज़ पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।
ये भी देखें : https://bharatnewspost.com/congress-will-implement-chhattisgarh-model-if-congress-government-is-formed-in-up-cm-bhupesh-baghel-said-in-varanasi/
दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 3200 नए केस
दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 3200 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14.54 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 4.42 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, अगर एक्टिव केसों पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 8400 के करीब पहुंच गए हैं।
ये भी देखें : https://bharatnewspost.com/peoples-anger-complains-to-the-police-for-uploading-pictures-of-hundreds-of-muslim-women-on-the-online-portal
पम्पी जैन के कारोबार में मुखौटा कंपनियों से आए 10 करोड़
समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के कारोबार में मुखौटा कंपनियों से रुपये आने की बात आयकर अधिकारियों ने पकड़ी है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक करीब 10 करोड़ रुपये मुखौटा कंपनियों से लाया गया है। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये की बोगस खरीद भी दिखाई गई है। अधिकारी इन दोनों चीजों की जांच में जुटे हैं। करीब आठ स्थानों पर जांच और खत्म हुई है और यह सिमट कर एक दर्जन स्थानों पर बची है। देर रात तक कई और स्थानों पर छापे की कार्रवाई खत्म हो जाने की उम्मीद है। बड़ी कंपनियों के छापे में आयकर अधिकारियों को मुखौटा कंपनियों से लोन लेने की बात अक्सर पकड़ में आती है। इस छापे में भी यह बात सामने आई है कि पम्पी जैन ने अपने ही धन को मुखौटा कंपनियों के जरिए अपने कारोबार में लगाया है। हालांकि इन कंपनियों की संख्या ज्यादा नहीं है लेकिन अधिकारी फिलहाल इस जांच में लगे हैं कि जिन कंपनियों से रुपये कारोबार में लाए गए हैं, उनकी क्या स्थिति है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक अपनी ही अघोषित राशि को मुखौटा कंपनियों के जरिए अपने ही कारोबार में लाया गया है।
ये भी देखें : https://bharatnewspost.com/stock-market-2022-the-position-of-omicron-in-the-first-week-of-the-new-year-and-the-global-trend-will-decide-the-direction-of-the-stock-markets
दिल्ली के बाद अब बंगाल में मिनी लॉकडाउन
देश में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच तीसरी लहर के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल ने नई पाबंदियों का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने की घोषणा की, कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति, पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति। लोकल ट्रेन सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम सात बजे तक चलेंगी; पार्लर, जिम बंद रहेंगे।
Discussion about this post