BNP NEWS DESK। bank locker in lucknow लखनऊ में शनिवार रात इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लाकर तोड़ने में शामिल रहे एक और बदमाश को पुलिस ने सोमवार देर रात गाजीपुर में कुतुबपुर गांव में बंद पड़े ढाबे के पास मुठभेड़ में मार गिराया। मारा गया बदमाश सन्नी दयाल बिहार के मुंगेर जिले के अमलिया का रहने वाला था और उस पर 25,000 रुपये का इनाम था। एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
bank locker in lucknow सन्नी दयाल के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा व छह खोखा कारतूस, कुछ आभूषण, 35,500 रुपये नकद व एक बाइक बरामद हुई है। इस वारदात में शामिल रहा एक बदमाश सोविंद कुमार लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है, जबकि तीन गिरफ्तार हो चुके हैं।
मुंह पर कपड़ा बांधे दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक से आते देखा
पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि सोमवार को उप्र-बिहार सीमा के पास गहमर में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बारा चौकी प्रभारी विवेक पाठक ने मुंह पर कपड़ा बांधे दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक से आते देखा। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर बाइक चढ़ाने का प्रयास करते हुए वे भाग निकले। चौकी प्रभारी ने कंट्रोल रूम को सूचित किया तो स्वाट टीम के साथ गहमर पुलिस ने घेराबंदी की। बदमाश कुतुबपुर में बंद पड़े ढाबे की ओर गए, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण बाइक रोकनी पड़ी।
खुद को घिरता देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें पैर व सीने में गोली लगने से सन्नी दयाल घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश भाग निकला। पुलिस ने सन्नी दयाल से पूछताछ की तो पता चला वह बैंक लाकर तोड़ने में शामिल था और बिहार जा रहा था। bank locker in lucknow
पुलिस उसे भदौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि मारे गए बदमाश का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। फिलहाल उसके खिलाफ लखनऊ में दर्ज मुकदमों की जानकारी हुई है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। जल्द ही वह भी गिरफ्त में होगा।
Discussion about this post