BNP NEWS DESK। chess competition एसकेवीटी किंग्स चेस अकादमी द्वारा रामकटोरा स्तिथ श्री अन्नपूर्णा बैंक्वेट हाल में स्व. सुषमा जोशी मेमोरियल प्राइजमनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 मई 2025 को किया जा रहा है जिसमे वाराणसी के अलावा दिल्ली, गाज़ियाबाद, कोलकाता, मुम्बई, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, कानपुर, आगरा, गोरखपर जौनपुर, आजमगढ़, भदोही,पीलीभीत के कुल 150 खिलाड़ियों की प्रविष्टि हो चुकी है, कुल 200 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
यह प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय नियमों के अनुसार स्विस पद्धति से 15-5 के टाइम कंट्रोल में खेली जाएगी। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतराष्ट्रीय निर्णायक लखनऊ के हेमंत शर्मा होंगे। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे प्रारम्भ होगी जो 8 चक्रों में खेली जाएगी, जिसमें पुरुष वर्ग, महिला वर्ग, अंडर 7, 9,11,13,15,17 आयु वर्गों सहित वेटेरन वर्ग की भी प्रतियोगिता होगी। आयोजन सचिव विनीत राज तिवारी तथा प्रतियोगिता निदेशक डॉ श्वेता भारती होंगी ।
Discussion about this post