बीएनपी न्यूज डेस्क। आजमगढ़ के रानी की सराय चेक पोस्ट के मैदान में बुधवार काे आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जनता समस्याओं से कराह रही है, लेकिन सपा-भाजपा को उससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाने के साथ विपक्षी पार्टियों पर हमला किया।कहा कि यह लोग जाति-धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन समस्या किसी जाति-धर्म को पूछकर नहीं आती। जानवर जब किसी का खेत चरते हैं तो नहीं पूछते कि किस जाति या धर्म के व्यक्ति का खेत है।
इसलिए अगर विकास होगा तो किसी एक जाति-धर्म का नहीं होगा, बल्कि सबका होगा। सच्चाई यह है कि सभी पार्टियां एक ही बिसात पर लड़ रही हैं। जनता भोली है इसलिए दूसरी पार्टियों के लोग जानते हैं कि चुनाव के समय इनसे जाति-धर्म की बात करो, तो सत्ता में आ जाएंगे।ऐसे लोगों से विकास की बात करने की जरूरत नहीं है। लोकतंत्र में सत्ता जनता की होती है नेता उसे उधार में लेते हैं।सपा, बसपा और भाजपा ने सरकार में रहते कुछ नहीं किया।मोदी जी तो इतना तक नहीं जानते कि पशु खेत चर रहे हैं। आज कल वह विश्व गुरु बनने की बात कह रहे हैं। उत्तर प्रदेश में किसान परेशान हैं। योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन आज वह रोजगार की बात नहीं करते। जब कोई पूछता है तो कहते हैं कि हमने चार लाख भर्ती खोल दी है, जबकि पांच साल में 12 लाख पद अभी खाली हैं।
Discussion about this post