BNP NEWS DESK। pm modi’s birthday कबीर नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड वाराणसी में निजी क्षेत्र में पहली बार बुजुर्गों को होने वाले रोग के लिए चिरंजीवी वायो श्री क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में पनेशिया अस्पताल के डायरेक्टर प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समाज के लिए अच्छी पहल की है।
pm modi’s birthday जिससे वरिष्ठ नागरिकों स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान बन पाएगा तथा ऐसे मरीज जो कि पहले जो कि पहले इलाज के अभाव में तथा धन के अभाव में इलाज नहीं कर पाते थे और समाज में अपेक्षित होते थे। ऐसे मरीजों को भी संबल मिलेगा तथा इन मरीजों के जीवन में क्वालिटी आफ लाइफ में इंप्रूवमेंट आएगा और उनके जीवन के अलग-अलग आयाम में हम लोग कुछ सहायता कर पाएंगे तथा उनकी क्वालिटी आफ लाइफ को इंप्रूव कर पाएंगे।
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी मिश्रा ने कहा कि यह योजना जो की 70 साल से ऊपर के वृद्ध जनों के लिए हमारी सरकार और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी लेकर आए हैं।
यह सही में इसका स्वागत करने योग्य योजना है और इससे हमारे देश के जितने भी वृद्धि जन है।
उनका स्वास्थ्य जो है वह उत्तम हो जाएगा मतलब यदि उनका स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होगी तो उनके लिए आयुष्मान कार्ड की योजना जो लेकर आए है ।
पहले उनका उनका परिवार अब इस योजना की वजह से ज्यादा ध्यान दे पाएगा और उनके ऊपर जो उनको लगता था कि आर्थिक बोझ है वह खत्म हो पाएगा और उनके स्वास्थ्य की रक्षा हो पाएगी तो वाकई यह योजना हमारे वृद्ध जनों को स्वास्थ्य से आत्मनिर्भर कर पायेगी ।
कार्यक्रम के संचालन करते हैं संयोजक डॉक्टर तुम जाने कहा कि इस योजना से भारत में रहने वाले 70 साल के ऐसे 6 करोड़ बुजुर्ग तथा बनारस में रहने वाले 6 लाख बुजुर्गों के लिया। यह योजना प्रधान साबित होगी जिसका कोई नहीं है मोदी ने उनके बेटे की तरह उनकी देखभाल की है और बुजुर्ग जब उनके आजीवन ऋणी रहेंगे
कार्यक्रम में 11 बुजुर्ग श्री बसंत लाल, योगेश भाटिया, राजीव टंडन, शीला पाठक, गोपाल पाठक, जयप्रकाश नारायण राय, शान्ति देवी आदि का सम्मान किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नूपुर ओझा ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ लोगों में सारण्या ओझा, अरविंद अग्रवाल, नीलू राय, पंकज पांडेय, आत्माराम, वरुण, प्रदीप सोनी आदि उपस्थित थे।
The Review
pm modi's birthday
कबीर नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड वाराणसी में निजी क्षेत्र में पहली बार बुजुर्गों को होने वाले रोग के लिए चिरंजीवी वायो श्री क्लीनिक का शुभारंभ किया गया।
Discussion about this post