BNP NEWS DESK। Sensex वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर गुरुवार को कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तगड़ी बिकवाली से जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 1,190 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 361 अंक गिर गया। विश्लेषकों ने कहा कि इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,190.34 अंक यानी 1.48 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 79,043.74 पर बंद हुआ।
Sensex कारोबार के दौरान एक समय यह 1,315.16 अंक गिरकर 78,918.92 पर आ गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 360.75 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 23,914.15 पर आ गया। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 230.02 अंक चढ़कर 80,234.08 और एनएसई निफ्टी 80.40 अंक बढ़कर 24,274.90 पर रहा था।
सप्ताह की मजबूत शुरुआत के बाद घरेलू बाजारों में गिरावट का रुख रहा। ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से अमेरिकी बाजार में बिकवाली का जोर रहा जिससे सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और विवेकाधीन खर्च से जुड़े उपभोक्ता उत्पादों से जुड़े शेयरों में गिरावट आई।
विनोद नायर, रिसर्च हेड, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज
अदाणी समूह की 11 सूचीबद्ध कंपनियों में से पांच के शेयर बढ़कर बंद हुए
अदाणी टोटल गैस-15.69%
अदाणी एनर्जी साल्यूशंस-10%
अदाणी ग्रीन एनर्जी-10%
अदाणी एंटरप्राइजेज-1.63%
अदाणी पावर-6.95%
बीएसई स्मालकैप सूचकांक-0.41% की तेजी आई
मिडकैप सूचकांक-0.0641% की गिरावट दर्ज की गई
सेक्टरवार गिरावट
सूचना-प्रौद्योगिकी-2.26%
टेक्नोलाजी-2.12%
आटो-1.39%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स-1.20%
बैंकेक्स-0.81%
उपभोक्ता आधारित वस्तुएं-0.70%
Discussion about this post