BNP NEWS DESK । Share Market आम चुनावों में अनिश्चितता के बीच व्यापक बिकवाली और विदेशी निवेश की लगातार निकासी के चलते घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,062.22 अंक की गिरावट के साथ 72,404.17 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market दिनभर के कारोबार के दौरान यह 1,132.21 अंक गिरकर 72,334.18 के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 345 अंक की गिरावट के साथ 22 हजार के स्तर से नीचे गिरकर 21,932.40 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में 7.34 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है और अब बीएसई का बाजार पूंजीकरण 393.34 लाख करोड़ रुपये रह गया है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि कंपनियों की चौथी तिमाही की कमाई और आम चुनाव की अनिश्चितताओं के कारण निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। इससे व्यापक बाजार में अस्थिरता देखी गई। निफ्टी 22 हजार के स्तर से नीचे फिसल गया है। इससे उम्मीद है कि अल्प अवधि में बाजार में अस्थिरता जारी रहेगी।
अगले सप्ताह आने वाले अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के चलते वैश्विक सूचकांक का प्रदर्शन मिला
-जुला रहा है। डिपाजिटरी के डाटा के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) ने इक्विटी बाजारों से 5,336.80 करोड़ रुपये और डेट बाजारों से 532.51 करोड़ रुपये की निकासी की।
मार्च तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद सेंसेक्स में लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में पांच प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आइटीसी, बजाज फाइनेंस, इंड्सइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंस्ट्रीज और पावरग्रिड के शेयर गिरकर बंद हुए। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआइ, इन्फोसिस और एचसीएल के शेयरों में बढ़त रही।
वहीं, शुक्रवार को दिल्ली में चांदी के मूल्य में 1,500 रुपये की कमी दर्ज की गई। अब यहां चांदी का मूल्य 83,200 रुपये प्रति किलो रह गया है। सोना 50 रुपये गिरकर 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
पिछले कुछ महीनों से हमारे बाजार घरेलू निवेशकों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। अब कुछ दिनों से घरेलू निवेशक मुनाफावसूली करते हुए बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। दूसरी ओर, विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। इस कारण बाजारों में गिरावट हो रही है।
The Review
Share Market
आम चुनावों में अनिश्चितता के बीच व्यापक बिकवाली और विदेशी निवेश की लगातार निकासी के चलते घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।
Discussion about this post