BNP NEWS DESK । Kidnapping Murder वाराणसी से अपहरण के बाद हत्या कर फेंके गए साड़ी व्यवसायी का शव एक सप्ताह बाद चुनार के अदलपुरा चौकी क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास स्थित अदलपुरा पंप कैनाल के पास उतराया मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने चुनार पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चुनार कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने फंसे शव को बाहर निकलवाया।
शव की शिनाख्त साड़ी व्यवसायी महमूद आलम के रूप में हुई। चुनार पोस्टमार्टम हाउस पर दो चिकित्सकों डा. विवेक कुमार व डा. जमील अनवर की टीम ने शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच किया।
हत्या मामले का पर्दाफाश वाराणसी पुलिस पहले ही कर चुकी है और इसमें आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
शनिवार सुबह करीब दस बजे गंगा में स्नान करने जा रहे ग्रामीणों ने गंगा पंप कैनाल के पास शव जैसा उतराया देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर सनसनी फैल गई।
Kidnapping Murder हालांकि पिछले एक सप्ताह से वाराणसी के भेलूपुर के व्यापारी के शव की तलाश किए जाने की जानकारी ग्रामीणों को थी, ऐसे में आशंका जताई कि शव महमूद आलम का हो सकता है। चुनार कोतवाल सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया तो देखा कि शव के दाएं हाथ को दाएं पैर से कपड़े से बांधा गया था और गला भी कपड़े से कसा था, जो निर्मम हत्या की कहानी बयां करने के लिए काफी था।
इसकी जानकारी होने पर मृतक महूमद के पुत्र फैजान, दामाद इरशाद अंसारी और भतीजा जैब अंसारी चुनार पहुंचे और मृतक की शिनाख्त की। कोतवाल ने बताया कि वीडियोग्राफी के बीच दो चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव घरवालों को सौंपा गया।
यह था पूरा मामला
Kidnapping Murder 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए भेलूपुर के अपहृत साड़ी व्यवसायी महमूद आलम की हत्या कर शव को मीरजापुर के चुनार पुल से गंगा में फेंक दिया गया था। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के लिए एक निजी बैंक की महिला बीमा एजेंट को (हनी ट्रैप) माध्यम बनाया गया था।
पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल काल डिटेल के आधार पर पांडेयपुर निवासी बीमा एजेंट अंजली पांडेय उर्फ दिव्या सिंह, उसके पति अनिरुद्ध पांडेय व चौक स्थित एक साड़ी की गद्दी पर काम करने वाले वारदात के मुख्य सूत्रधार कर्मचारी प्रवीण चौहान उर्फ प्रेम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
भरौली कोपागंज, मऊ निवासी कर्मचारी ने ही पूरे घटनाक्रम की साजिश रची थी। इसके अलावा दो अन्य आरोपितों में फर्जी तरीके से सिम बेचने वाले दुकानदार व सिम खरीदने के लिए डेढ़ सौ रुपये में अपनी आइडी देने वाले दुकानदार के कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों के पास से एक लाख 73 हजार रुपये, एक्सयूवी कार, व्यवसायी की घड़ी, पासपोर्ट, आइसीआइसीआइ बैंक का एक क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, ब्लैंक चेक और हत्या में उपयोग किया गया डेटा केबल व दुपट्टा बरामद हो चुके हैं।
14 जनवरी को हुए थे लापता
Kidnapping Murder 14 जनवरी को भेलूपुर के गौरीगंज आहाता रोहिला निवासी साड़ी व्यवसायी 50 वर्षीय महमूद आलम अचानक लापता हो गए थे। उनके बेटे ने अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रसिक स्वभाव का होने के कारण व्यवसायी को हनी ट्रैप के जरिए जाल में फंसाया गया था। फूलपुर बाइपास पर गाड़ी रोक कर आरोपितों ने व्यवसायी से 20 लाख रुपये की मांग की थी।
The Review
Kidnapping Murder
हत्या कर फेंके गए साड़ी व्यवसायी का शव अदलपुरा के शीतला मंदिर के पास स्थित अदलपुरा पंप कैनाल के पास उतराया मिला।
Discussion about this post