BNP NEWS DESK। LIC VDIEA वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लॉइज एसोसिएशन, VDIEA महिला प्रकोष्ठ का 18 वां द्वि वार्षिक अधिवेशन दिनांक 8 फरवरी को एलआईसी स्पोर्ट्स क्लब हाल, भेलुपूरा में हुआ। अध्यक्ष नारायण चटर्जी की अध्यक्षता में हुई। सभा के मुख्य अतिथि शशांक गुप्ता, एरिया मैनेजर, एलआईसी म्यूचूअल फंडन ने कहा कि, एलआईसी जो आज PSU यानी पब्लिक सेक्टर यूनिट के रूप में जानी जाती है। मतलब सरकारी संस्था उसे प्राइवेट हाथों में जाने देने से बचाने के लिए जोरदार संघर्ष करना होगा।
LIC VDIEA लगभग 50 महिलाएं जो बलिया, सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी शहर, गाजीपुर जिले से आई थी और LIC के चैलेंज FDI डायरेक्ट फॉरेन इन्वेस्टमेंट से बचाव, LIC में क्लर्क, चपरासी में नई भर्ती का संघर्ष तथा महिलाओ का दैनंदिन आने वाली समस्या, साथ के छोटे बच्चों के रख रखाव की चर्चा, व LIC के बिजनेस बेहतर कैसे हो इस पर चर्चा हुई।
आज एलआईसी में 40 करोड़ पॉलिसी होल्डर है, और नीति आयोग के माध्यम से आज तक एलआईसी भारत सरकार को 55 लाख करोड़ रुपये अपने योगदान दे चुके हैं। आगे भी देते रहने के लिए वचन वध्य है।
इस अधिवेशन में आगामी सत्र 2025-26 का चुनाव भी हुआ जिसमें मैडम संगीता गुप्ता, संयोजिका चुनी गई साथ में आरती श्रीवास्तव, रीता, किरण वर्मा, निष्ठा केशरी, प्रियंका मिश्रा, पूजा मिश्रा, गुड्डी भारती, अवनिजा तथा ज्योत्सना सिंह को सह संयोजिका के पद पर चुन किए गए।
सभा में VDIEA मंडल संगठन की ओर से पंकज गुप्ता, डीसी सिंह, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, आरती श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, रीता देवी, सभा को संबोधित किए।
Discussion about this post