BNP NEWS DESK। ROTARY ANTARASTRIY MANDAL रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय मंडल 3120 के सत्र 21-22 में किये गए शानदार कार्यों हेतु *रोटरी शिखर पुरस्कार समारोह का वार्षिक आयोजन लखनऊ के गोल्डन ब्लॉसम रिसोर्ट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रोटरी अंतरराष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष शेखर मेहता रहे। इस आयोजन में 80 क्लबों के 450 से अधिक रोटरी सदस्यों ने भाग लिया।
ROTARY ANTARASTRIY MANDAL रोटरी लाता है समाज और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव – पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता
सत्र 21-22 के मंडलाध्यक्ष रो. समर गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम में वर्तमान गवर्नर अनिल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अनिल जाजोदिया व सचिव जीवन खन्ना को विशेष सम्मान
मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष शेखर मेहता ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। अपने संबोधन में शेखर मेहता ने कहा आज पूरे विश्व पर 200 से ज्यादा देशों में 14 लाख रोटरी सदस्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं और विशेषकर भारत में सेवा के हर क्षेत्र में रोटरी अग्रणी भूमिका निभाते हुए नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
रोटरी क्लब वाराणसी सेन्ट्रल को प्राप्त पुरस्कारों की सूची में सर्वश्रेष्ठ पब्लिक इमेज पुरस्कार*
सर्वश्रेष्ठ सदस्यता विस्तार, श्रेष्ठ रोटरी फाउंडेशन योगदान और
सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्यक्रम पुरस्कार प्रमुख रहे।
इनके अतिरिक्त पब्लिक इमेज, शिक्षा व साक्षरता, समाज सेवा, मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा, क्लब रिकार्ड्स आदि क्षेत्रों में डायमंड पुरस्कार और नारी सशक्तिकरण, आर्थिक व सामुदायिक विकास, पर्यावरण एवं रोग बचाव और चिकित्सा श्रेणी में गोल्ड पुरस्कार से रोटरी क्लब वाराणसी सेन्ट्रल को पुरस्कृत किया गया।
अध्यक्ष अनिल जाजोदिया व सचिव जीवन खन्ना को विशेष सम्मान
इस अवसर पर विशेष अध्यक्षीय सम्मान से अनिल जाजोदिया और विशेष सचिव सम्मान से जीवन खन्ना को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
रोटरी फाउंडेशन में विशेष योगदान हेतु संजय गुप्ता, दिनेश गर्ग, मुकुन्द लाल अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, जयप्रकाश मूंदड़ा, अशोक चौरारिया, प्रदीप अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
26 सदस्यों को उत्कृष्ट सहयोग सम्मान व 12 सदस्यों को लाइफ टाइम सर्विस एवार्ड प्रदान किया गया
रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की इस उपलब्धि के लिए पूर्व मंडलाध्यक्षगण और अन्य सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाइयां और शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि शेखर मेहता ने स्माइल रोटरी कार्यक्रम की विशेष सराहना करते रो. डॉ अमित कुमार सिंह को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से दिनेश गर्ग, संजय गुप्ता, अनिल जाजोदिया, तत्कालीन सचिव जीवन खन्ना, सतीश बजाज, अविनाश मेहरोत्रा, ललित गुप्ता, स्मिता भार्गव , प्रोफेसर डॉ ए के सिंह, राजेश मेहरोत्रा, मनीष लोहिया, शशि साह आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Discussion about this post