BNP NEWS DESK। Rotary Club Central रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा रविवार को कन्याश्री कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 8 से 12वीं तक में पढ़ने वाली 111 छात्राओं को साइकिल भेंट की गयी। बालिका सशक्तिकरण के अंतर्राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत Rotary Club Central द्वारा छात्राओं की शिक्षा, सुविधा एवं सुरक्षा के लिए साइकिल वितरण का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Rotary Club Central शुभम लॉन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि, रोटरी के मंडलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रोटरी पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सदस्यों ने इस पवित्र कार्य में निष्ठा भाव से सहयोग किया
अपने उद्बोधन में रोटरी अध्यक्ष मनोज जाजोदिया ने बताया कि साधन के अभाव में बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा प्रभावित न हो तभी बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकेगा। इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और रोटरी क्लब के सदस्यों ने इस पवित्र कार्य में निष्ठा भाव से सहयोग किया है लाभार्थी बालिकाओं का चयन विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और समाजसेवियों के मनोनयन के आधार पर किया गया है।
साइकिल का प्रायोजन करने वाले रोटरी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि व गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर शिक्षिका अर्पणा हलधर के मार्गदर्शन में बच्चों ने नारी हूं मैं – शक्ति हूं मैं गीत पर शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान साइकिल का प्रायोजन करने वाले रोटरी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सभी छात्राओं ने अपने सपने पूरे करने और नई मंजिलों को पहुंचने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं की थीम पर टी-शर्ट और टोपी प्रदान की गई। एक जैसी वेशभूषा में इन बच्चों का रंग बिरंगी रूप और साइकिल प्राप्त कर इन छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था।
पढ़ लिख कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करुँगी
इस अवसर पर साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपने विचार और भावनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में उपस्थित उनके परिवारजन और छात्राएं कई बार भावुक भी हुए और उन्होंने इस सहयोग के लिए रोटरी क्लब का व समाज का आभार ज्ञापित किया। लाभार्थी ज्योति ने कहा कि मैं स्कूल जाऊंगी और पढ़ लिख कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करुँगी लाभार्थी छात्राओं ने कहा कि साइकिल मिलने से मेरे सपने सच हो सकते हैं। मुझे लगता है कि अब मेरी परेशानियां कम हो जाएंगी और मैं बेहतर पढ़ाई कर सकूंगी।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख अतिथि अनिल अग्रवाल जी ने कहा कि सुरक्षित और शिक्षित बालिका ही प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। समाज को और अधिक मजबूत बनाने के लिए हमें लड़कियों और महिलाओं को समानता का अधिकार देना होगा बचपन की मुश्किलों में सहयोग करके हम लोग इनके जीवन में बड़ी सफलता का आधार बना सकेंगे।
साइकिल मिलने को उन्होंने हर बच्चे के जीवन की बड़ी खुशियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे को साइकिल मिलने से उसका आत्मविश्वास बढ़ता है और उसे दुनिया अपनी मुट्ठी में होने का आभास होने लगता है। साइकिल मिलना न केवल उसे कुछ अधिक आत्मनिर्भर बनाता है बल्कि उसके अन्दर जिम्मेदारी का बोध भी पैदा करता है।
बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत में बड़े ही रचनात्मक प्रयास
रोटरी सदैव से ही समाज की सेवा करने के लिए तत्पर रहता है। पूरे विश्व में रोटरी द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत में बड़े ही रचनात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के रोटेरियन बंधुओं को इस शानदार पहल के लिए उन्होंने बधाई दी
क्लब सचिव अजीत मेहरोत्रा ने बताया मंडलाध्यक्ष के अधिकारी यात्रा में हमारा क्लब स्कूल की जरूरतमंद छात्राओं को 111 साइकिल क्लब के सदस्यों के सहयोग से दे रहे हैं।
कार्यक्रम का संयोजन संजय गुप्ता, गोविंद किशनानी संतोष अग्रवाल संजीव शाह ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष लोहिया और धन्यवाद प्रकाश संतोष अग्रवाल ने किया। रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष हरी मोहन साह, संजय अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल,मंडल सचिव दीपक अग्रवाल, डॉ आशुतोष अग्रवाल, उप मंडलाध्यक्ष अनिकेश चंद गुप्ता इत्यादि ने भी अपनी उपस्थिति व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से निर्वाचित अध्यक्ष अविनाश मेहरोत्रा अजय गौतम ,ललित गुप्ता, दिनेश गर्ग, अशोक अग्रवाल, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, नवीन खनेजा, अशोक चोरारिया, दिव्येश मेहता, रोहित खेमका, महेश पोद्दार, राजेश भाटिया, जयप्रकाश मुन्दड़ा,, राजीव अग्रवाल, अशोक सिंघल विवेक अग्रवाल, डॉ गौरव गुप्ता , डॉ अमित कुमार सिंह, ऋषभ चंद जैन, इत्यादि उपस्थित रहे
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन मनीष लोहिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
निशुल्क कंप्यूटर सेंटर का प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दूसरे चरण में मंडलाध्यक्ष ने अधिकारी यात्रा में काशी बालिका इंटर कॉलेज महमूरगंज में क्लब द्वारा स्कूल के कार्यों का अवलोकन किया। उसके पश्चात अरिहंत स्थित निशुल्क कंप्यूटर सेंटर का प्रशिक्षण किया। कार्यक्रम के अगले चरण में इस्माइल प्रोजेक्ट के अंतर्गत डॉक्टर ए के सिंह के सेवा डेंटल क्लिनिक में निशुल्क टेढ़े मेढ़े दांतो का जरूरतमंद निशुल्क इलाज होता है जो काफी खर्चीला है इस वर्ष रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल के साथ तीन बालिकाओं का निशुल्क इलाज हो रहा है एवं रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल का स्थापना दिवस होटल सूर्या में आयोजित हुआ जिसमें क्लब के चार्टर सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रयागराज से पधारे मंडलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल जी थे उन्होंने रोटरी सेवा कार्यों के लिए वाराणसी सेंट्रल क्लब की भरपूर प्रशंसा की एवं रोटरी फाउंडेशन में सहयोग देने वाले सदस्यों मेजर डोनर को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि का परिचय सीए राजकुमार अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता जी एवं अमित कुमार अग्रवाल जी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज जाजोदिया और धन्यवाद प्रकाश अमित कुमार अग्रवाल जी ने किया।
The Review
Rotary Club Central
रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा रविवार को कन्याश्री कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 8 से 12वीं तक में पढ़ने वाली 111 छात्राओं को साइकिल भेंट की गयी।
Discussion about this post