बीएनपी न्यूज डेस्क। RBI आरबीआई ने देश में डिजिटल करेंसी लॉन्च करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया है। रिजर्व बैंक के इसमें बैंक नोट की परिभाषा का दायरा बढ़ाने की बात कही गई है। केंद्रीय बैंक ने करेंसी को डिजिटल फॉर्म में स्वीकार किए जाने की सिफारिश की है।
वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ;आरबीआईद्ध डिजिटल मुद्राओं के उपयोग के मामलों की जांच कर रहा है और केंद्रीय बैंक अपनी डिजिटल मुद्रा, सीबीडीसी की शुरुआत के लिए चरणबद्ध कार्यान्वयन रणनीति पर काम कर रहा हैए जिसमें कोई व्यवधान नहीं है। यह एक अधिक मजबूत, भरोसेमंदए विनियमित और कानूनी निविदा.आधारित भुगतान विकल्प को जन्म दे सकती है।
आरबीआई द्वारा दिए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि देश में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी लॉन्च करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 (RBI Act 1934) में संशोधन करने की जरूरत होगी। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक काफी समय से अपनी डिजिटल करेंसी ;सीबीडीसीद्ध लाने की तैयार कर रहा है।
Discussion about this post