BNP NEWS DESK। Rastriya karate pratiyogita 67वी माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिनांक 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित रहा। जिसमें वाराणसी मंडल के पांच प्रतिभागी सहित कल 43 बालक एवं बालिका 14 वर्षीय एवं 17 वर्षीय खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया।
Rastriya karate pratiyogita खेल संस्थान अयोध्या द्वारा नियुक्त उत्तर प्रदेश बालक वर्ग के कराटे कोच मेजर विमल कुमार राव खेल प्रवक्ता बंगाली टोला के अनुसार उत्तर प्रदेश की कराटे टीम दोनों वर्गों में ओवरऑल द्वितीय स्थान पर रहा प्रथम स्थान पर दिल्ली रहा। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सात स्वर्ण पदक , तीन रजत पदक और पांच कांस्य पदक प्राप्त किया।
जिसमें वाराणसी मंडल के सब जूनियर बालक वर्ग में अलख यादव पुत्र कृष्णा प्रसाद (विद्यालय-कैंटोमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल) ने अपने भार वर्ग में कड़ी मेहनत के बाद तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने मंडल का नाम और अपने स्कूल का नाम रोशन किया। जब उत्तर प्रदेश की कराटे टीम कैंट स्टेशन वाराणसी पहुंची तो उनके कोच मानव अकादमी के मिथुन कनौजिया और पूरे अकादमी के टीम ने ढोल नगाड़ा के साथ पूरी टीम का स्वागत किया।
The Review
Rastriya karate pratiyogita
67वी माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिनांक 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित रहा।
Discussion about this post