BNP NEWS DESK। Rashmika Mandanna अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को मंगलवार को भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (आइ4सी) का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। आइ4सी भारत में साइबर अपराध से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक पहल है।
Rashmika Mandanna ‘पुष्पा : द राइज’, ‘डियर कामरेड’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली रश्मिका साल की शुरुआत में तब सुर्खियों में आई थीं, जब इंटरनेट मीडिया पर उनका एक डीप फेक वीडियो प्रसारित हुआ था। साइबर अपराध का दंश झेल चुकी रश्मिका ने कहा कि हमारी आनलाइन दुनिया की रक्षा करने के लिए कड़े उपाय करने का समय आ गया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आइए हम सब मिलकर खुद के लिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित साइबर स्पेस बनाएं। मैं ब्रांड एंबेसडर के रूप में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लोगों को साइबर अपराधों से बचाना चाहती हूं। अभिनेत्री ने लोगों से 1930 पर काल करके या वेबसाइट पर जाकर साइबर अपराधों की शिकायत करने की अपील की है।
The Review
Rashmika Mandanna
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को मंगलवार को भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (आइ4सी) का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।
Discussion about this post