BNP NEWS DESK। modi cabinet कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनडीए सरकार के नए मंत्रिमंडल में सियासी विरासत से जुड़े चेहरों को बड़ी संख्या में शामिल किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवारवाद के खिलाफ सियासी विमर्श पर तीखा प्रहार किया है। मोदी सरकार में शामिल किए गए 20 मंत्रियों की पारिवारिक सियासी पृष्ठभूमि काह हवाला देते हुए कांग्रेस नेता चुनाव में उठाए गए मुद्दे के उलट कैबिनेट में इन्हें तवज्जो देने के विरोधाभास को उजागर किया।
कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं
modi cabinet राहुल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा ‘लोकसभा चुनाव में परिवारवाद को मुद्दा बनाकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को घेरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं।’
लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए इनके खिलाफ जमकर हमला बोला था। एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, चिराग पासवान, कमलेश पासवान, जेपी नडडा, रवनीत बिटटू, किरण रिजिजु, रक्षा खडसे, जयंत चौधरी, राममोहन नायडु से लेकर धर्मेंद्र प्रधान सरीखे 20 मंत्रियों के पिता-दादा की सियासी विरासत का उल्लेख करते हुए राहुल ने अपने एक्स पोस्ट के साथ इसकी ब्यौरा भी जारी किया।
भाजपा और मोदी दोनों की राजनीतिक विश्वसनीयता जनता में धराशायी हुई
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने राहुल के प्रहारों का समर्थन करते हुए कहा कि चुनाव नतीजों से साफ है कि भाजपा और मोदी दोनों की राजनीतिक विश्वसनीयता जनता में धराशायी हुई है मगर फिर भी वे अपनी कथनी और करनी के विरोधाभास को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
जयराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव अभियान में मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार को पानी पी-पी कर कोसा। अपमानजक शब्दों का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं किया। इतिहास इस सच्चाई का गवाह है कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण की राह पर देश को ले जाने में नेहरू-गांधी परिवार के नेतृत्व की बेमिसाल भूमिका रही है।कांग्रेस के हमारे दो महान नेता प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए।
हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए करीब 13 साल से अधिक समय तक जेलों में रहे। अपने झूठे विमर्श से मोदी इतिहास की इस सच्चाई को नहीं बदल सकते। विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल तृणमूल कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी परिवारवाद को मुद्दा बनाए जाने के बाद अब अपने मंत्रिमंडल में नेताओं के परिजनों को शामिल करने पर पीएम पर निशाना साधा है।
The Review
modi cabinet
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनडीए सरकार के नए मंत्रिमंडल में सियासी विरासत से जुड़े चेहरों को बड़ी संख्या में शामिल किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवारवाद के खिलाफ सियासी विमर्श पर तीखा प्रहार किया है।
Discussion about this post