BNP NEWS DESK। Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर के पहले सप्ताह में काशी आ सकते हैं। दशहरा संपन्न होते ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम छह, सात व आठ नवंबर तय किया गया है।
Narendra Modi बताया जा रहा है कि पीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि इस बाबत कोई प्रोटोकाल नहीं आया है। पिछली बार 23 सितंबर को प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी का शिलान्यास करते हुए सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, खेलकूद प्रतियोगिता की मंच से तारीफ की थी।
साथ ही यह भी कहा था कि काशी में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के बाद अब खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। मेरी काशी की इसमें उत्साह के साथ भागीदारी करेगी।
प्रधानमंत्री के इस लगाव को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में भाग लेकर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे और पूर्ण हो चुकी कई परियोजनाएं जनता जनार्दन के हवाले करेंगे।
जिले में 8675.77 करोड़ की 52 परियोजनाओं पर कार्य जारी
जनपद में इस समय 6054.35 करोड़ की लागत से 16 सड़कें व पुल, शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी 131 करोड़ की नौ परियोजनाएं, पुलिस वेलफेयर से जुड़ी 52.44 करोड़ की लागत से चार, 123.07 करोड़ की लागत से पेयजल, सीवरेज व कूड़ा निस्तारण से जुड़ी तीन परियोजनाएं, वाराणसी स्मार्ट सिटी एंड अरबन डेवलपमेंट की 619.51 करोड़ की लागत से पांच परियोजनाएं, पर्यटन व संस्कृति की 1026.65 करोड़ लागत की आठ व रेलवे-एयरपोर्ट व समेत अन्य 668.65 करोड़ की सात परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।
प्रधानमंत्री काशी आगामी दौरे के दौरान 475 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट), करखियांव, 166.16 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन सड़क, इसी परियोजना पर सेतु निगम की 93.15 करोड़ की लागत से फोर लेन आरओबी स्पेशल- 4 व 66.31 करोड़ की लागत से फोर लेन आरओबी स्पेशल -5 के अलावा 307.98 करोड़ की लागत से निर्मित सिगरा स्टेडियम के फेज वन व टू, 45.83 करोड़ की लागत से नमोघाट फेज वन व 60 करोड़ की लागत से फेज टू, 568 करोड़ की लागत से कैंट रेलवे स्टेशन का रिमाडलिंग परियोजना जनता के हवाले कर सकते हैं।
इसके साथ ही वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन समेत कई सड़कें भी लोकार्पित करेंगे। डीएम एस राजिलंगम की ओर से समस्त कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि तय अवधि में कार्य पूर्ण करा लें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
The Review
Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर के पहले सप्ताह में काशी आ सकते हैं। दशहरा संपन्न होते ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है।
Discussion about this post