BNP NEWS DESK। Encounter in Varanasi बीजेपी नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या में शामिल 307 गैंग का सरगना राहुल और पवन को पुलिस ने रविवार को तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पूर्वोत्तर रेलवे जलविहार कालोनी में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पांव में गोली भी लगी है। गोली लगने की वजह से दोनों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी में गत दिनों शराब पीने के विवाद के दौरान रोक टोक करने पर भाजपा नेता पशुपतिनाथ की पीट कर हत्या करने और उनके बेटे को घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपितों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। इस मामले में 17 लोग आरोपित बनाए गए थे। इसी मामले में दो अन्य बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस ने सुबह मुठभेड़ में उनको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गोली लगने की वजह से दोनों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार की सुबह सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में हुई भाजपा नेता पशुपतिनाथ की हत्या में शामिल रहे दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगने की वजह से उनको मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद से ही कई आरोपित फरार चल रहे थे। इसकी वजह से उनकी पड़ताल के दौरान बदमाशों के भागने की सूचना पर सर्विलांस प्रभारी अंजनी पांडेय, वाराणसी क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस की टीम ने बदमाशों को घेरा और उनको ललकारा।
पूर्वोत्तर रेलवे स्थित जलविहार कालोनी में दबिश दिया
Encounter in Varanasi इस दौरान बदमाशों की ओर से पुलिस को घेरने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने बदमाशों को गोली मार दी। इस दौरान दोनों बदमाशों को गोली लगने के बाद उनको मंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार पवन सरोज और राहुल सरोज नाम के दोनों बदमाशों को गोली लगने की वजह से उनको मंडलीय अस्पताल भेजा गया है।
वहीं मुठभेड़ की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस आयुक्त सतीश गणेश, एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह और एसीपी चेतगंज विकास श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ करने वाली टीम से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार भाजपा नेता की हत्या में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है, जल्द ही सभी आरोपित कानून के शिकंजे में होंगे।
अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही
भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह के अनुसार जयप्रकाश नगर में हुई भाजपा नेता की हत्या के मामले चन्दुआ छित्तूपुर के विकास भारद्वाज की तलाश थी। इसके अंधरापुल के पास होने की जानकारी मिलने पर घेरेबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। वह भागने की फिराक में था।
Encounter in Varanasi पूछताछ में उसने बताया कि बीते गुरुवार को गैंग 307 के वाट्सएप ग्रुप पर जयप्रकाश नगर में शराब ठेके पर गैंग के सदस्यों संग पशुपतिनाथ के बेटे राजकुमार की साथ मारपीट की सूचना मिलने पर दिनेश पाल, सूरज यादव, अनूप सरोज, मन्टू सरोज, अभिषेक सरोज, गणेश सरोज, मनीष पाण्डेय, सुरेश सरोज, आर्यन सरोज, श्यामबाबू, पवन, साहिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, रमेश, विशाल राजभर, राहुल सरोज, बाबू सरोज के साथ लाठी, डंडा व ईंट पत्थर लेकर ठेके के सामने पहुंचे। इस दौरान राजकुमार को मारने-पीटने लगे। शोर होने पर बेटे को बचाने के लिए पशुपतिनाथ आकर हम लोगों से भिड़ गए। हम लोगों ने ईंट से बुरी तरह से उनको मारा-पीटा और शोर होने पर बहुत लोग आने लगे तो हम सभी लोग भाग निकले।
The Review
Police Encounter in Varanasi
बीजेपी नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या में शामिल 307 गैंग का सरगना राहुल और पवन को पुलिस ने रविवार को तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
Discussion about this post