BNP NEWS DESK। PM Narendra Modi तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और दिल्ली में आप सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पहली बार दो राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि दो राज्य सरकारों के बीच कल्याण और पानी के बंटवारे जैसे विकास के मुद्दों पर समझौते आम हैं।
PM Narendra Modi लेकिन यह पहली बार है कि दो पार्टियों के खिलाफ इस तरह से भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगाए गए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बताते चलें, जहां आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले में जेल में बंद हैं।
वहीं बीआरएस की विधायक और तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की पुत्री के कविता का नाम भी इस घोटाले में लिया जा रहा है। के कविता से ईडी पूछताछ भी कर चुकी है।
बीआरएस सरकार ने केंद्र सरकार को गाली देने में पूरा शब्दकोश खाली कर दिया
6,100 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बीआरएस सरकार ने केंद्र सरकार को गाली देने में पूरा शब्दकोश खाली कर दिया है। लेकिन, तेलंगाना कह रहा है-अबकी बार भाजपा सरकार। इसका मतलब हुआ कि लोग भाजपा सरकार को पसंद कर रहे हैं।
चंद्रशेखर राव की सरकार को ‘सबसे भ्रष्ट’ बताते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना में ऐसी कोई परियोजना नहीं है जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा हो। 2021 के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
यह सिर्फ भाजपा के प्रभाव की झांकी थी। अब वह अगले विधानसभा चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस को क्लीन स्वीप करने के लिए तैयार है। मोदी ने कहा कि भाजपा कभी भी चुनाव से पहले लोगों को फर्जी गारंटी कार्ड नहीं बांटती है।
6,100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वारंगल में करीब 6,100 करोड़ रुपये की कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक स्वर्णिम काल है। इस समय का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए और देश का कोई हिस्सा विकास की दौड़ में पीछे नहीं छूटना चाहिए।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने देश में बुनियादी ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
पीएम मोदी ने भद्रकाली मंदिर में टेका माथा
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान ऐतिहासिक वारंगल शहर स्थित भद्रकाली मंदिर में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। केंद्रीय पर्यटन मंत्री और हाल ही में तेलंगाना के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए गए जी किशन रेड्डी और अन्य नेता भी इस अवसर पर उनके साथ थे। इससे पहले मोदी विशेष विमान से हैदराबाद आए और विशेष विमान से वारंगल पहुंचे।
The Review
PM Narendra Modi
तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और दिल्ली में आप सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पहली बार दो राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगाए जा रहे हैं।
Discussion about this post