BNP NEWS DESK । Pizza Delivery वाराणसी पुलिस की गिरफ्त में आया एक शख्स दिन में पिज्जा डिलिवर करता था लेकिन शाम ढलते ही उसका पेशा बदल जाता था। दिन में यह पिज्जा डिलिवरी बॉय रेकी करता था और जब उसे कोई बाइक पसंद आ जाती थी तो दोस्त संग मिलकर रातों-रात उड़ा ले जाता था। दोनों को गिरफ्तार कर रविवार को मीडिया के सामने पेश किया। उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से 8 बाइक बरामद हुए।
लालपुर थाने में डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि सुनील यादव निवासी जखनियां (गाजीपुर) ने एक मशहूर पिज्जा डिलीवरी कंपनी में काम करना शुरू किया। पिज्जा डिलीवरी के दौरान वह रेकी कर बाइकों को चिन्हित करता था। रात में उचित समय देख अपने साथी दीपक देव निवासी दिलदार नगर के साथ बाइक को चोरी कर लेता था।
#DcpVarunaZoneVns के कुशल निर्देशन में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मामलों का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर शातिर चोर (शुभम सिंह व अभिषेक सिंह उर्फ आयुष) गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद#UPPolice #PoliceCommissionerateVaranasi #DcpVarunaZoneVns pic.twitter.com/1bKMXKDrfT
— DCP Varuna Zone Vns (@DcpVns) February 12, 2023
बाइकों के नंबर प्लेट बदल देते थे
Pizza Delivery शातिर दिमाग चोर ने इन बाइकों के नंबर प्लेट बदल देते थे और सुरक्षित स्थान पर रखकर ग्राहक की तलाश में जुट जाते थे। बाइक चोरी की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन्हें दबोचा। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
उनकी निशानदेही पर अर्दली बाजार स्थित पिज्जा सेंटर के बेसमेंट से पांच बाइक और पांडेयपुर ओवरब्रीज के नीचे आईसीआईसीआई एटीएम के पास से तीन बाइक बरामद हुए। इनके पास से एक देसी तमंचा भी मिला। पूछताछ में बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइकों की चोरी करते थे।
बाइक चोरी के आरोप में सात गिरफ्तार
Pizza Delivery डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में एक बाइक के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। वहीं शिवपुर थाने से दो बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें शुभम सिंह पुत्र प्रेम सिंह और अभिषेक सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह शामिल है। खुलासे के दौरान एडीसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
The Review
Pizza Delivery
पिज्जा डिलिवरी बॉय रेकी करता था और जब उसे कोई बाइक पसंद आ जाती थी तो दोस्त संग मिलकर रातों-रात उड़ा ले जाता था।
Discussion about this post