BNP NEWS DESK। world photography day न्यू बनारस कैमरा सोसायटी द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया l यह संस्था विगत कई वर्षों से निरंतर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाती चली आ रही है जिसके फल स्वरुप संस्था से जुड़े सैकड़ों छायाकार लाभान्वित होते हैं और एक दूसरे के प्रति भाईचारे के परिचायक होते हैंl
कार्यक्रम की शुरुआत में काशी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए छायाकार बंधुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि अस्थि शल्य चिकित्सक डॉक्टर गौतम चक्रवर्ती द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
world photography day कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन वरिष्ठ छायाकार एवं अस्थि शल्य चिकित्सक डॉ. गौतम चक्रवर्ती, डॉ. आनंद बरनवाल एवं क्रेजी बॉय द्वारा किया गया l
प्रदर्शनी में लगी विभिन्न मुद्राओं में छायाचित्र प्रदर्शनी नवनियुक्त छाया कारों के आकर्षण का केंद्र बनी जिसमें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी, पोट्रेट फोटोग्राफी, एवं वेडिंग फोटोग्राफी प्रमुख रही l कार्यक्रम की अध्यक्षता टी. हुदाति (दादा) ने किया जिसमें सोसाइटी के आगामी वर्ष भर के क्रियाकलापों की चर्चा एवं फोटोग्राफी विषय पर चर्चा किया गया l
कार्यक्रम का संचालन कर रहे विनय रावल जी द्वारा सोसाइटी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें पिछले पूरे वर्ष के दौरान हुए कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया एवं विश्व छायांकन दिवस के इतिहास के बारे में चर्चा किया गया साथ ही साथ फोटो प्रदर्शनी में लगे छाया चित्रों के विषय में बताया गया l
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिनय रावल ,अरविंद सिंह, सूर्यकांत, प्रवीण सिंह ,रंजन गौर ,संजीव सिंह, संजय चक्रवर्ती, आदेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे l
The Review
world photography day
न्यू बनारस कैमरा सोसायटी द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया l यह संस्था विगत कई वर्षों से निरंतर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाती चली आ रही है
Discussion about this post